11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ उपचुनाव से पूर्व छिन्नमस्तिके मां की शरण में BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, कहा- पार्टी है तैयार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश रविवार को रामगढ़ स्थित रजरप्पा पहुंचे. इस दौरान मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा अर्चना कर देश समेत राज्य की खुशहाली की कामना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार : भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश रविवार को प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिका मां की पूजा अर्चना किया. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बनवाया. पूजा अर्चना मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाया. इस दौरान उन्होने माँ के दरबार में राज्य और देश की खुशहाली की कामना की. वहीं, रामगढ़ उपचुनाव को लेकर कहा कि पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

पीएम मोदी की बात प्रेरणादायक

पूजा अर्चना के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति कार्यालय में थोड़ी देर रुककर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस दौरान रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया.

Also Read: Jharkhand News: बाबा बैद्यनाथ की शरण में बाबा रामदेव, बोले- सनातन धर्म और योग से भारत को बनाएंगे विश्व गुरु

मन की बात सुनने से होता है ऊर्जा का संचार

उन्होंने कहा कि दुनिया में यह अद्भुत और बेमिसाल कार्यक्रम है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री अपने मन की बात देश की जनता से करते हैं. वह एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए हर किसी को अपना अपना योगदान देने का आह्वान करते हैं. कहा कि इस कार्यक्रम से हमें एक नया मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. जब मन की बात सुनते हैं. तो ऊर्जा का संचार होता है. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष रांची के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर राजू कुशवाहा, जिला मंत्री रमेश प्रसाद वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, चितरपुर मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद, गोला मंडल अध्यक्ष बबलू साव, मीडिया प्रभारी राकेश पंडा, गौरी शंकर महतो, सुबोध पंडा सहित कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें