18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ रामगढ़ के लुकैयाटांड़ पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, सोबरन सोरेन को दी श्रद्धांजलि

झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के लुकैयाटांड़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दादा सोबरन सोरेन के शहादत दिवस का आयोजन किया गया है. इसे लेकर काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता लुकैयाटांड़ पहुंचे हैं. इस मौके पर राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन ने सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि दी.

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रविवार को अपने पिता व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के साथ रामगढ़ जिले के लुकैयाटांड़ पहुंचे. इन्होंने सोबरन सोरेन के शहीद स्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के लुकैयाटांड़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दादा सोबरन सोरेन के शहादत दिवस का आयोजन किया गया है. इसे लेकर काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता लुकैयाटांड़ पहुंचे हैं.

सोबरन सोरेन का मनाया जा रहा शहादत दिवस

रामगढ़ के लुकैयाटांड़ में सोबरन सोरेन का शहादत दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन व दिशोम गुरु शिबू सोरेन लुकैयाटांड़ पहुंचे और सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल, धोती-साड़ी का वितरण किया जायेगा. इससे पूर्व इनके यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन और झामुमो कार्यकर्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया. शहादत दिवस कार्यक्रम को लेकर काफी संख्या में रागमढ़ के झामुमो कार्यकर्ता लुकैयाटांड़ पहुंचे हैं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर में बटन दबते ही ध्वस्त हो गयी टाटा स्टील की 110 मीटर ऊंची चिमनी

रिपोर्ट : राजकुमार, लुकैयाटांड़, रामगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें