रामगढ़ : समाजसेवी सह ठेकेदार देवांशु साहा पर फायरिंग मामले में रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के पास से एक मेड इन यूएसए 7.65 ऑटो पिस्टल (मैगजीन समेत), 7.65 एमएम की पांच गोलियां, सात मोबाइल, एक काले रंग की पल्सर बाइक और एक पिठ्ठू बैग बरामद किया गया है. छह दिसंबर को पतरातू में हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर गोलीबारी मामले में भी एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. दो लाल रंग की एफजेएस मोटर साइकिल और एक खोखा बरामद किया गया है. शनिवार को रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी.
फायरिंग मामले में अरेस्टिंग
रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि आठ दिसंबर को बिजुलिया रेलवे ओवरब्रिज के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा विकास नगर निवासी देवांशु साहा की कार पर गोलीबारी कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. एसपी ने रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर रजक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. लगातार छानबीन और अनुसंधान करते हुए कांड में संलिप्त पांडेय गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर इस घटना में प्रयुक्त हथियार को कुजू ओपी क्षेत्र के आरा कांटा सात नम्बर कॉलोनी से बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि रामगढ़ गोलीकांड में मुख्य शूटर मिलन तुरी व पतरातू कांड का मुख्य शूटर गुड्डू राजवंशी हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल
रामगढ़ कांड में गिरफ्तार आरोपियों में गोलू कुमार वर्मा (23 वर्ष) पिता किशोरी वर्मा, थाना चौक, थाना व जिला-रामगढ़, मिलन तुरी (23 वर्ष) पिता-लखन तुरी सा गिद्दी वाशरी कॉलोनी थाना गिद्दी जिला- हजारीबाग, ध्रुव उरांव (19 वर्ष) पिता बहादुर उराव साध-आराकाटा का नम्बर कॉलोनी थाना माण्डू (कुजू) जिला-रामगढ़ और सूरज साव (21 वर्ष) पिता बिनोद साव निवासी दिगवार थाना-माण्डू (कुजू) जिला-रामगढ़ शामिल हैं.
हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार
पतरातू थाना क्षेत्र के हरदेव कन्स्ट्रक्शन पर गोलीबारी की घटना को लेकर पतरातू थाना में दर्ज मामले में पाण्डेय गिरोह के सदस्य गुड्डू राजवंशी उर्फ किष्टो (27 वर्ष) पिता स्व. राम स्वरूप राजवंशी पता- शहीद चौक पतरातु थाना पतरातू जिला-रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया है. इसकी निशानदेही पर कांड में प्रयोग किये गये हथियार व मोटर साकिल को बरामद कर लिया गया है.
छापामारी दल में ये थे शामिल
रामगढ़ थाना मामले में छापामारी अभियान में पुअनि रघुनाथ सिंह, पुअनि सोनू कुमार, पुअनि शशि प्रकाश, पुअनि अफजल अंसारी, पुअनि प्यारे हसन व रामगढ़ थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. पतरातू थाना मामले में छापामारी दल में पुअनि गौतम कुमार, पुअनि अमित कुमार, पुअनि सोनू कुमार साहू, मयंक प्रसाद सहित पतरातू थाना के सशस्त्र जवान शामिल थे.