19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: झारखंड में प्रेमी के साथ मिलकर बहन ने भाई को मार डाला, दफनाया, पुलिस ने किया अरेस्ट

Jharkhand Crime News: चुटिया पुलिस शनिवार की शाम पतरातू पहुंची और पतरातू पुलिस की मदद से पीटीपीएस के उस आवासीय परिसर में गई, जहां रोहित की बहन ने रोहित को मारने के बाद दफनाया था. रोहित की माता चिंता देवी का कहना है कि चंचला का एक प्रेमी भी था, जो अक्सर उसके पास आया करता था.

Jharkhand Crime News : झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू के बरतुआ गांव निवासी नरेश महतो के पुत्र रोहित कुमार की हत्या कर दफना देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. रोहित कुमार 30 जून 2022 से गायब था. इसे लेकर उसके पिता ने चुटिया थाने में रोहित की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. तभी से पुलिस रोहित की खोजबीन में जुटी थी. बताया जा रहा है कि मृतक रोहित की बहन चंचला कुमारी ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई को मार डाला था और दफना दिया था. पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है और उसससे पूछताछ कर रही है. पुलिस द्वारा मकान को सील कर दिया गया है.

खोजबीन में मृतक रोहित के चचेरे भाई दिलीप कुमार भी लगे हुए थे. जिन्होंने अपने स्तर से रोहित की बहन चंचला कुमारी से पूछताछ की और दो महीने के बाद इस बात का अंदेशा होने पर खुलासा हुआ है. चुटिया पुलिस शनिवार की शाम पतरातू पहुंची और पतरातू पुलिस की मदद से पीटीपीएस के उस आवासीय परिसर में गई, जहां रोहित की बहन ने रोहित को मारने के बाद दफनाया था. रोहित की माता चिंता देवी का कहना है कि चंचला का एक प्रेमी भी था, जो अक्सर उसके पास आया करता था. चुटिया और पतरातू पुलिस के अचानक पीटीपीएस के जी टाइप आवास पहुंचने के बाद लोगों की भीड़ लग गई. हालांकि दफनाए गए शव को अभी निकाला नहीं गया है.

Also Read: Durga Soren Birth Anniversary : CM हेमंत सोरेन व दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने श्रद्धांजलि देकर ऐसे किया याद

पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि हत्या मामले में केस दर्ज किया जाएगा. मामला चुटिया थाना में दर्ज होगा या पतरातू थाने में इस पर अभी सारे मामले को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. सनहा का मामला चुटिया थाना में दर्ज किया गया है और पतरातू थाना क्षेत्र में बॉडी को गाड़ने की बात सामने आ रही है. फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है. युवती चंचला को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस द्वारा मकान को सील कर दिया गया है.

रिपोर्ट : अजय तिवारी, पतरातू, रामगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें