16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमोशनल कार्ड खेल रहे साइबर अपराधी, फेसबुक आईडी हैक कर 22 हजार से अधिक की ठगी

रजरप्पा : साइबर अपराधी अब इमोशनल कार्ड खेल कर रुपये की ठगी कर रहे हैं. रजरप्पा प्रोजेक्ट निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ मन्नू की फेसबुक आईडी हैक कर उनके मित्रों से 22 हजार एक सौ रुपये की ठगी की गयी है. गौरतलब है कि साइबर अपराधी पहले फोन कॉल व मैसेज कर एटीएम पिन व अन्य जानकारी मांग कर उनके बैंक खाते से रुपये उड़ा लिया करते थे, लेकिन इन दिनों साइबर अपराधी फेसबुक आईडी हैक कर मैसेंजर से उनके मित्रों को ठग रहे हैं. पढ़िए सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार की रिपोर्ट.

रजरप्पा : साइबर अपराधी अब इमोशनल कार्ड खेल कर रुपये की ठगी कर रहे हैं. रजरप्पा प्रोजेक्ट निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ मन्नू की फेसबुक आईडी हैक कर उनके मित्रों से 22 हजार एक सौ रुपये की ठगी की गयी है. गौरतलब है कि साइबर अपराधी पहले फोन कॉल व मैसेज कर एटीएम पिन व अन्य जानकारी मांग कर उनके बैंक खाते से रुपये उड़ा लिया करते थे, लेकिन इन दिनों साइबर अपराधी फेसबुक आईडी हैक कर मैसेंजर से उनके मित्रों को ठग रहे हैं. पढ़िए सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार की रिपोर्ट.

Also Read: Aarogya Setu App को हैक करने की साजिश, जानिए क्या हुआ जब फ्रेंच हैकर्स ने किया हमला
प्लीज बच्चे की जिंदगी का सवाल है…

साइबर अपराधी ने सुखविंदर सिंह के मैसेंजर से उनके मित्रों को मैसेज किया और अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की फोटो भेजी. दोस्तों को मैसेज में कहा गया कि बच्चे की हालत बहुत सीरियस है. बच्चा आईसीयू में भर्ती है. किसी भी तरह से पैसे की उपाय कर दो, थोड़ा जल्दी. प्लीज बच्चे की जिंदगी का सवाल है. शाम पांच बजे तक लौटा दूंगा. तुम्हारा बहुत बड़ा एहसान रहेगा मेरे ऊपर. ये सब इमोशनल बातें सुन कर इनके तीन फेसबुक मित्र साइबर अपराधियों के झांसे में आ गये और उनके दिए गए अकाउंट नंबर में राशि डाल दी. इनके फेसबुक मित्र जमशेदपुर निवासी विक्रम ने 20 हजार रुपया, जसबीर ने दो हजार रुपया व सुनीता कुमारी ने एक सौ रुपया साइबर अपराधियों के अकाउंट में डाल दिये. इसके अलावा सुखविंदर के मैसेंजर से साउथ अफ्रीका में रह रहे मित्र जोग्गा रंधावा, रजरप्पा मंदिर के पुजारी रितेश पंडा के अलावा आसनसोल, पंजाब, रामगढ़, रजरप्पा प्रोजेक्ट के कई मित्रों को भी मैसेंजर से राशि की मांग की गयी, लेकिन इन्होंने जब फोन कर सुखविंदर से जानकारी ली, तो पूरा मामला फर्जी निकला. तब इन्हें साइबर अपराधियों का माजरा समझ में आया. सुखविंदर ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा दिये गये नंबर की जांच-पड़ताल करने पर इसका लोकेशन यूपी के लखनऊ दिख रहा है.

Also Read: Handwara Encounter: शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गया में राजकीय सम्मान, अमिताभ बच्चन ने भी किया ट्वीट

केस स्टडी – 01

दुलमी क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के पत्रकार की फेसबुक आईडी हैक की गयी. इनके मित्रों को मैसेंजर के जरिये मैसेज कर राशि की मांग की गयी, लेकिन मित्रों ने पूरे माजरा को समझते हुए इसकी जानकारी पत्रकार को दी. तत्पश्चात उन्होंने रजरप्पा पुलिस को घटना की जानकारी दी.

केस स्टडी – 02

चितरपुर काली चौक निवासी चंदन कुमार की फेसबुक आईडी हैक कर उनके मित्रों को मैसेज भेज कर उनसे पैसे की मांग की गयी. जब फेसबुक मित्रों ने चंदन को फोन किया, तो उन्हें फेसबुक आईडी हैक होने की जानकारी हुई. उन्होंने भी रजरप्पा पुलिस को घटना की जानकारी दी.

केस स्टडी – 03

रजरप्पा प्रोजेक्ट के सुखविंदर सिंह उर्फ मन्नू की फेसबुक आईडी हैक कर उनके मित्रों को अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की फोटो भेज कर इमोशनल मैसेज किया गया. इनके तीन मित्र साइबर अपराधियों के झांसे में आ गये. इसकी जानकारी सुखविंदर को हुई तो उन्होंने अपने भांजा के सहयोग से अपने फेसबुक अकाउंट को लॉक करवा दिया. उन्होंने घटना की सूचना रामगढ़ एसपी को दी है.

ठगी से बचने के लिए पासवर्ड बदलते रहना चाहिए

जानकारों का कहना है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय कई तरह के लिंक आते हैं. लोग कई बार अपने फेसबुक पासवर्ड को डाल ऐसे लिंक को एक्सेस करते हैं. इससे साइबर अपराधी को यूजर का पासवर्ड पता चल जाता है. इससे बचने का एक मात्र उपाय सावधानी है. साथ ही समय-समय पर हर सोशल मीडिया एकाउंट का पासवर्ड बदलते रहना चाहिए.

सतर्कता से ही बचाव संभव

जानकारी के अनुसार रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में अबतक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. लोगों द्वारा इसकी लिखित शिकायत रजरप्पा पुलिस से की जा चुकी है. इस संदर्भ में रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर बिनोद मुर्मू ने कहा कि लोग सावधानी और सतर्कता बरतें. इस तरह के मैसेज से परहेज करें. किसी भी अनजान लिंक और एप्लिकेशन को एक्सेस ना करें.

Also Read: मध्य प्रदेश में सरकार के आदेश के बाद भी नहीं बिकी शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें