Jharkhand News : झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के डूमरडीह जंगल में हाथी की मौत हो गयी. घटना की भनक जंगल में जानवर के लिये पाला लाने गये ग्रामीणों को लगी. लोगों ने इसकी जानकारी बसंतपुर के ग्रामीणों को दी. वन विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही हाथी के दोनों दांत काटकर अपराधी ले भागे.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुखिया सरिता देवी को दी. मुखिया ने घटना की जानकारी वन विभाव व स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद वन विभाग व पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस व वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और हाथी के दांत की जांच में जुट गये. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर में दो से तीन दिन पूर्व दो जंगली हाथी घूम रहे थे. इसमें मृतक हाथी भी शामिल था. अनुमान लगाया जा रहा है कि दो दिन पूर्व हाथी की मौत हो गयी है. हाथी के शरीर से दुर्गंध निकल रही है. इसके कारण हाथी के आसपास खड़ा होना मुश्किल हो गया है.
Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड के बसबोनवा जंगल से 30-30 kg के दो IED बम बरामद, पुलिस ने किया डिफ्यूज
जानकारों का कहना है कि हाथी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है. इसके कारण हाथी की मौत हो गयी है. हाथी के शरीर पर किसी प्रकार के चोट व घाव के निशान नहीं हैं. हाथी के मुंह से अधिक मात्रा में ब्लड निकल रहा है. मौके पर डीएफओ वेद प्रकाश संबोज, रेंजर सुरेश राम, वनरक्षी शिव मंगल राम, मुखिया सरिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि राजलाल महतो, ग्रामीण व ओपी पुलिस के जवान उपस्थित थे.
घटना के संबंध में रेंजर सुरेश राम ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हाथी के दांत काटकर चोरी कर लिया है. हाथी का दांत लौटा दे, नहीं तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जब तक हाथी का दांत नहीं मिल जाता है. वेस्ट बोकारो ओपी में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
इस संबंध में वनरक्षी शिव मंगल राम ने कहा कि हाथी की मौत हुई है. हाथी की मौत की वजह जानने के लिये जंगल में ही पोस्टमार्टम किया जायेगा. इसके बाद ही हाथी की मौत की वजह का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि विधिवत तरिके से हाथी का को जंगल में ही दफनाया जायेगा.
रिपोर्ट : वकील चौहान, केदला, रामगढ़