18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में हाथियों ने मचाया तांडव, कई घर क्षतिग्रस्त, दहशत में ग्रामीण

रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र के कोइहारा गांव में गुरुवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों के झुंड ने गांव के आधा दर्जन मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस क्रम में स्कूल के गेट को तोड़ कर यहां रखी खाद्य सामग्री को गजराज चट कर गये. इससे ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग से इन्होंने मुआवजा व सुरक्षा की मांग की है.

रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र के कोइहारा गांव में गुरुवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों के झुंड ने गांव के आधा दर्जन मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस क्रम में स्कूल के गेट को तोड़ कर यहां रखी खाद्य सामग्री को गजराज चट कर गये. इससे ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग से इन्होंने मुआवजा व सुरक्षा की मांग की है.

बताया जाता है कि छह हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है. इस बीच गुरुवार रात लगभग 11 बजे हाथियों ने गांव के गोपीचंद मुंडा, अरुण मुंडा, जले मुंडा, भानु मुंडा, कलेंद्र मुंडा के मिट्टी के मकान और एडबेस्टस सीट के घर को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के इस आतंक से ग्रामीणों से दहशत है.

घर के अंदर रखे सामान को भी बिखेर दिया. जिससे इनके समक्ष रहने के लिए विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी. हाथियों का आतंक यहीं नहीं थमा. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, कोइहारा के कार्यालय गेट को तोड़ कर यहां रखी खाद्य सामग्री को गजराज चट कर गये. गांव में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर चला गया. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा व हाथियों से सुरक्षा दिलाने की मांग की है.

Also Read: Jharkhand Assembly By-Election 2020 : बेरमो व दुमका विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत पर क्या बोले झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ?

हाथियों ने गांव के जलेस मुंडा, राजेंद्र मुंडा, तिजय मुंडा, रवींद्र मानकी, धनीराम मुंडा, सुगन मुंडा, गोपीचंद पहान, प्रयाग महतो, विशुन महतो, सखीचरण महतो, महेश महतो, रामचंद्र महतो, बासुदेव महतो, समय महतो, रामदेव महतो सहित दर्जनों किसानों के खेतों में लगे धान की फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. इससे किसानों को बड़ी क्षति हुई है.

Also Read: भूख हड़ताल पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, चाईबासा विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन से की ये मांग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें