14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: 10 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त, हिमाचल प्रदेश का ट्रक ड्राइवर अरेस्ट

रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र की दिगवार फोरलेन सड़क से कुजू पुलिस ने भारी मात्रा में ट्रक पर लदी अवैध शराब को पकड़ने में सफलता पायी है. बाद में पुलिस ने जब्त ट्रक को कुजू ओपी लाया. इस क्रम में ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

कुजू (रामगढ़): झारखंड की रामगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिया है. इस क्रम में पुलिस ने ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख बतायी जा रही है. ड्राइवर हिमाचल प्रदेश के ऊना का रहने वाला बताया जा रहा है.

शराब लदे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र की दिगवार फोरलेन सड़क से कुजू पुलिस ने भारी मात्रा में ट्रक पर लदी अवैध शराब को पकड़ने में सफलता पायी है. बाद में पुलिस ने जब्त ट्रक को कुजू ओपी लाया. इसके साथ ही शराब की बोतलों की गिनती की. इस संबंध में ओपी प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि राउरकेला से भारी मात्रा में शराब लेकर ट्रक (आरजे52जीए-4959) सिल्लीगुड़ी की ओर जा रही है. इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए दिगवार फोरलेन के पास ट्रक को पकड़ा. इसके साथ ही चालक से कागजात मांगने पर उसने मछली लदे होने का कागजात पेश किया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

हिमाचल प्रदेश के ड्राइवर को पुलिस ने किया अरेस्ट

संदेह होने पर पुलिस ने छानबीन की तो ट्रक के ऊपरी हिस्से में रद्दी कपड़ों में बोरा था. अंदर में भारी मात्रा में पंजाब स्टेट की शराब थी. जब्त शराब में इंपेरियल ब्लू 180 एमएल, 360 एमएल, 750 एमएल व 750 एमएल के रॉयल चैलेंर्ज की शराब की पेटी लदी थी. इसके बाद पुलिस से पूछताछ की. इसमें चालक ने अपना नाम गुरजीत सिंह व पता ऊना (हिमाचल प्रदेश) का रहने वाला बताया. इधर, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये मूल्य के होने का अनुमान है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बटकुरी, जहां नक्सली कभी नहीं दे सके दस्तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें