18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : रामगढ़ ब्लॉक ऑफिस के खाते में सेंधमारी, फर्जी चेक से 78 लाख से अधिक की हुई निकासी

Jharkhand Crime News, Ramgarh News, रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड कार्यालय (Ramgarh Block Office) के सरकारी बैंक खाते से 2 फर्जी चेक के माध्यम से 78 लाख रुपये से अधिक की निकासी कर ली गयी है. इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer - BDO) एनी कुजूर ने रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उनके सरकारी खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 78,07,000 रुपये की निकासी की जा चुकी है.

Jharkhand Crime News, Ramgarh News, रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड कार्यालय (Ramgarh Block Office) के सरकारी बैंक खाते से 2 फर्जी चेक के माध्यम से 78 लाख रुपये से अधिक की निकासी कर ली गयी है. इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer – BDO) एनी कुजूर ने रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उनके सरकारी खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 78,07,000 रुपये की निकासी की जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि रामगढ़ प्रखंड कार्यालय का बैंक खाता देना बैंक में था, लेकिन अब देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में हो गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने थाने में दिये आवेदन में लिखा है कि बैंक गाइडलाइन के अनुसार, मोटी रकम निकासी या ट्रांसफर से पहले निकासी पदाधिकारी या नजीर से सत्यापन कराया जाता है. लेकिन, बैंक ने निकासी से पूर्व चेक क्लियर करने के लिए किसी प्रकार की सूचना प्रखंड कार्यालय को नहीं दिया.

थाना में दिये गये आवेदन में बताया गया कि 2 चेक के माध्यम से 70 लाख 21 हजार रुपये सुहास काले के नाम से छत्तीसगढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में ट्रांसफर किया गया, जिसका सत्यापन देना बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक मनीष कुमार सिन्हा ने 29 जनवरी, 2021 को किया था तथा 7 लाख 86 हजार रुपये कौशल यादव के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा, बेगूसराय ब्रांच में दो फरवरी 2021 को ट्रांसफर किया गया. जिसका सत्यापन बैंक ऑफ बड़ौदा, रामगढ़ के अधिकारी नूपुर छवि ने किया था.

Also Read: कुजू के मर्चेंट नेवी पुत्र रजत के लापता होने से परेशान हैं परिजन, DC-SP से लगायी गुहार, जानें कहां से हुए गायब

रामगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी एनी कुजूर ने आरोप लगाया कि जिस चेक से यह राशि निकाली गयी है वह चेक प्रखंड विकास कार्यालय को निर्गत नहीं की गयी थी और बिना निर्गत किये हुए चेक द्वारा बैंक के माध्यम से सरकारी राशि की निकासी कर ली गयी है. मामला का खुलासा तब हुआ जब पुन: एक फर्जी चेक 18,75,000 रुपये का जमा हुआ तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के नये मैनेजर ने इसे क्लियर करने के लिए बैंक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया गया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस गबन के संदर्भ में बैंक के दोषी पदाधिकारियों एवं जालसाज व्यक्तियों को चिह्नित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को लेकर रामगढ़ थाने में आवेदन दिया. रामगढ़ पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है. थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि उक्त मामले को लेकर रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर अभय कृष्ण गिरी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस मामले को निपटारा करने का प्रयास किया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें