16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: नशा खुरानी गिरोह के 8 आरोपियों को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नशा खुरानी गिरोह के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कई सामान भी बरामद हुए हैं. SIT टीम ने सबसे पहले इस गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. इसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

Jharkhand Crime News: नशा खुरानी गिरोह (Nasha Khurani gang) के आठ सदस्यों को पकड़ने में रामगढ़ पुलिस को सफलता मिली है. पिछले कुछ महीने से नशा खुरानी गिरोह द्वारा सीमावर्ती जिलों से चार पहिया वाहन को भाड़ा में बुक करने के बाद सबंधित वाहन के चालक को नशा का दवा पिलाने के बाद गाड़ी को लूटने की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इस गिरोह के संबंध में रामगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त मिल रही थी.

SIT टीम का हुआ था गठन

इस संबंध में एसपी पीयूष पांडे ने गुरुवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कि संबंधित कांड का उद्भेदन और गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन किया गया था. टीम का गठन एसडीपीओ कमल किशोर रजक के नेतृत्व में किया गया. टीम ने अनुसंधान के क्रम में गाड़ी बुक कर ड्राइवर को कोल्ड ड्रिंक्स में नशा का दवा पिलाकर गाड़ी की चोरी करने वाले मुख्य आरोपी अमित सोधी उर्फ चिंटू (45 वर्ष) पिता आतम प्रकाश सोंधी, सुरेश कॉलोनी थाना कोर्रा जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया.

मुख्य आरोपी की निशानदेही पर सात अभियुक्तों को पकड़ा

मुख्य आरोपी अमित उर्फ चिंटू की निशानदेही पर सात अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा है. इनमें इरबा ओरमांझी निवासी मो इरशाद अंसारी, पिठोरिया निवासी एहसान अंसारी, कुड़ू, लोहरदगा निवासी मो फरहान राय, पिठोरिया निवासी मो समीद अंसारी, बैटूलकला गोला निवासी मो अमान अंसारी, सिरका अरगड्डा निवासी बबलू कुमार उर्फ शहदेव बहादुर उर्फ नेपाली को पकड़ा गया. अभियुक्त कोल्ड ड्रिंक्स में नशे की गोली मिलाकर वाहन लूट लेता था. बताया कि इस दल द्वारा भाड़े में चलने वाले निजी कारों के चालकों को अपना शिकार बनाते थे. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया. इसकी निशानदेही पर पांच कार को बरामद किया गया है.

Also Read: जमीन हड़पने की नीयत से पलामू में भतीजा ने चाची का अपहरण कर हत्या की कोशिश की, जांच में जुटी पुलिस

छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी

एसपी ने बताया कि एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, पुलिस निरीक्षक हरिनंदन सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रामगढ़ विनय कुमार, पुअनि थाना प्यारे हसन, पुअनि शशि प्रकाश, पुअनि प्रभात कुमार, पुअनि रोशन कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें