Jharkhand News, Ramgarh News, गोला/मगनपुर न्यूज (रामगढ़) : दिल्ली से बड़े अरमानों के साथ दो युवक व इसके कुछ सहयोगी शादी के लिए दुल्हन ढूंढने के लिए रामगढ़ के गोला पहुंचे थे. लेकिन, इनके अरमानों में तब पानी फिर गया, जब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया. मानव तस्करी के आरोप में पुलिस 4 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के बेटुलखुर्द गांव में दिल्ली के दो युवक कुछ लोगों के साथ शादी करने के लिए पहुंचे थे. बताया जाता है कि इस गांव के एक व्यक्ति की बेटी की शादी दिल्ली में हुई है. गांव का एक व्यक्ति गरीबी का हवाला देते हुए उसे अपनी बेटी के लिए रिश्ता ढूंढने के लिए कहा था. उस महिला ने दिल्ली के दो युवकों से संपर्क किया. इस बीच दोनों युवक लड़की देखने के लिए गांव पहुंच गये.
लोगों का कहना था कि पैसे का प्रलोभन देकर यहां शादी करने की भी तैयारी की जा रही थी. इसके बाद कुछ लोगों को मानव तस्करी का शक होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि दूसरे समुदाय का लड़का धर्म बदल कर अन्य समुदाय की लड़की से शादी करने के लिए पहुंचा था.
इस संदर्भ में थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद इन लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. दो युवकों के साथ दो अन्य लोगों को ही पुलिस पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.
बताया जाता है कि गांव की एक महिला बिचौलिया की भूमिका निभायी थी. इसी के माध्यम से दोनों लड़के अपने परिजनों के साथ दिल्ली से बेटुलखुर्द पहुंचे थे. गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम अकरम अंसारी, अर्जुन, गौतम और दीपक बताया है.
Posted By : Samir Ranjan.