23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: चुनावी घोषणा का इंतजार, झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर रामगढ़ कितना तैयार

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होगा. इसके लिए मत पेटी के रंग-रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. रामगढ़ में मत पेटियों के कम होने पर जिला प्रशासन द्वारा यूपी से 1885 मत पेटियां मंगायी गयी हैं. जिले में कुल पांच लाख 50 हजार 446 मतदाता हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न जिलों में तैयारी काफी पहले से हो रही थी. रामगढ़ जिले में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी चल रही थी. सरकार की घोषणा के अनुसार पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होगा. इसके लिए मत पेटी के रंग-रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. मत पेटियों के कम होने पर जिला प्रशासन द्वारा यूपी से 1885 मत पेटियां मंगायी गयी हैं. जिले में कुल पांच लाख 50 हजार 446 मतदाता हैं.

जिला परिषद सदस्य के 15 पद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रामगढ़ जिले में विभिन्न कोषांगों का गठन कई माह पूर्व ही हो चुका है. प्रशासनिक स्तर पर रामगढ़ जिला त्रिस्तरीय चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को बिल्कुल तैयार है. जिले में कुल पांच लाख 50 हजार 446 मतदाता हैं. जिनमें दो लाख 61 हजार 811 महिला मतदाता तथा दो लाख 88 हजार 654 पुरुष मतदाता हैं. जिले में जिला परिषद सदस्य के 15 पद हैं. इनमें रामगढ़ प्रखंड में एक, गोला प्रखंड में तीन, मांडू प्रखंड में चार, पतरातू प्रखंड में चार, चितरपुर प्रखंड में दो तथा दुलमी प्रखंड में एक जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र है.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav: 9077 पदों पर OBC का आरक्षण खत्म, जानिए कितनी बढ़ी अनारक्षित सीटों की संख्या

छह प्रखंडों में कुल 125 पंचायत

रामगढ़ जिले के छह प्रखंडों में कुल 125 पंचायत हैं. रामगढ़ प्रखंड में तीन पंचायत हैं. जिसमें सात हजार महिला व सात हजार 385 पुरुष मतदाता हैं. मांडू प्रखंड में 36 पंचायत हैं. जिसमें 74 हजार 962 महिला व 85 हजार 736 पुरुष मतदाता हैं. पतरातू प्रखंड में 42 पंचायत हैं. जिसमें 74 हजार 174 महिला व 81 हजार 713 पुरुष मतदाता हैं. चितरपुर पंचायत में 13 पंचायत हैं. जिसमें 25 हजार 409 महिला व 27 हजार 627 पुरुष मतदाता हैं. गोला प्रखंड में 21 पंचायत हैं. जिसमें 55 हजार 864 व 60 हजार 536 पुरुष मतदाता हैं तथा दुलमी प्रखंड में 24 हजार 402 महिला व 25 हजार 667 पुरुष मतदाता हैं.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव के लिए राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव, जानें मतदान और नामांकन की संभावित तिथि
Undefined
Jharkhand panchayat chunav 2022: चुनावी घोषणा का इंतजार, झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर रामगढ़ कितना तैयार 2

पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार

पंचायत चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव कराने को लेकर जिले में सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. जिले में तीन चरणों में बैलेट से चुनाव होगा. जिले में कोषांगों का गठन किया जा चुका है. कोषांगों के पदाधिकारी व कर्मचारियों को पहले चरण का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर भी अनुमोदित हो चुका है. चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारी व कर्मचारी कार्य में लग जायेंगे.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में पिता ही निकला अपनी मासूम बिटिया का कातिल, कोयल नदी से शव बरामद

रिपोर्ट: नीरज अमिताभ/राजीव कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें