16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 दिसंबर को हेमंत सरकार पेश करेगी एक साल का रिपोर्ट कार्ड, सीएम बोले- कोरोना संकट में भी विकास कार्य बेहतर ढंग से आगे बढ़ रहा

Jharkhand news, Ramgarh news : झारखंड की हेमंत सरकार आगामी 29 दिसंबर को एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. सरकार की ओर से इसकी तैयारी हो रही है. अपने पैतृक आवास रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संक्रमण के इस दौर में राज्य सरकार ने किस तरह से विकास कार्य को आगे बढ़ाया है, इसका ब्यौरा आगामी 29 दिसंबर, 2020 को रखा जायेगा, ताकि राज्य की जनता जान सके कि एक साल में इस सरकार ने राज्यवासियों के विकास के लिए क्या कुछ किये हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में भी राज्य सरकार ने लोगों के विकास के लिए बेहतर प्रयास किये हैं.

Jharkhand news, Ramgarh news : गोला (सुरेंद्र कुमार/राजकुमार) : झारखंड की हेमंत सरकार आगामी 29 दिसंबर को एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. सरकार की ओर से इसकी तैयारी हो रही है. अपने पैतृक आवास रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संक्रमण के इस दौर में राज्य सरकार ने किस तरह से विकास कार्य को आगे बढ़ाया है, इसका ब्यौरा आगामी 29 दिसंबर, 2020 को रखा जायेगा, ताकि राज्य की जनता जान सके कि एक साल में इस सरकार ने राज्यवासियों के विकास के लिए क्या कुछ किये हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में भी राज्य सरकार ने लोगों के विकास के लिए बेहतर प्रयास किये हैं.

बता दें कि 2 दिवसीय रामगढ़ दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पैतृक आवास नेमरा गांव पहुंचे. यहां गुरुजी शिबू सोरेन समेत पूरा परिवार पहुंचा है. सीएम श्री सोरेन समेत पूरा परिवार सोहराय पर्व और स्वर्गीय सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

खराब नेटवर्क के कारण ऑनलाइन उद्घाटन में हुई परेशानी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संविधान दिवस के अवसर पर झालसा का एप एक्सेस टू जस्टिस फॉर ऑल का ऑनलाइन उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान दिवस पर इस एप का उद्घाटन होना गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि इस एप के जरिये राज्य के लोगों को कानूनी मदद मिलेगी. हालांकि, खराब नेटवर्क के कारण ऑनलाइन उद्घाटन में काफी देरी हुई. इसके अलावे मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कई अन्य योजनाओं का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया.

Also Read: लालू प्रसाद का सेवक रिम्स से लापता, Viral ऑडियो केस में डीसी ने जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी

इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम श्री सोरेन ने कहा कि चुनौतियों से भरे इस राज्य में विकास को आगे ले जाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसी को ध्यान में रखकर कार्य किये जा रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण पर पूरी तरह से लगाम लगाकर राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाना है. भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हर हाल में दोषियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी.

Undefined
29 दिसंबर को हेमंत सरकार पेश करेगी एक साल का रिपोर्ट कार्ड, सीएम बोले- कोरोना संकट में भी विकास कार्य बेहतर ढंग से आगे बढ़ रहा 4
मुख्यमंत्री व गुरुजी ने दी श्रदांजलि

अपने पैतृक आवास में मुख्यमंत्री व गुरुजी ने लालू सोरेन के पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. गुरुजी ने कहा कि झारखंड आंदोलन में लालू सोरेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा. इनके अलावे कई अन्य लोगों ने भी पुष्प चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

Undefined
29 दिसंबर को हेमंत सरकार पेश करेगी एक साल का रिपोर्ट कार्ड, सीएम बोले- कोरोना संकट में भी विकास कार्य बेहतर ढंग से आगे बढ़ रहा 5
बचपन के मित्र ने गुरुजी से की मुलाकात

गुरुजी शिबू सोरेन अपने पैतृक आवास पहुंचे. उन्होंने एकांत में बैठ कर पत्रिका पढ़ रहे थे. इस बीच इनके बचपन के मित्र करमचंद मांझी ने गुरुजी से मुलाकात की. इस बीच दोनों ने लंबी बातचीत कर पुराने दिनों के याद को साझा किया. गुरुजी से मिलने के लिए पूर्व विधायक अर्जुन राम भी पहुंचे.

Also Read: मिशन वन मिलियन स्माइल की हुई शुरुआत, जिले के जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुंचाने की अनूठी पहल पैतृक आवास में ही किया रात्रि विश्राम

मुख्यमंत्री एवं गुरुजी अपने पैतृक आवास में ही रात्रि विश्राम किया. 27 नवंबर को बरलंगा के लुकैयाटांड़ में सोना सोबरन सोरेन के शहादत दिवस में भाग लेंगे. यहां कई कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, गुरुजी के अलावे राज्य के कई मंत्री एवं विधायक शामिल होंगे.

Undefined
29 दिसंबर को हेमंत सरकार पेश करेगी एक साल का रिपोर्ट कार्ड, सीएम बोले- कोरोना संकट में भी विकास कार्य बेहतर ढंग से आगे बढ़ रहा 6
चप्पे-चप्पे पर पुलिस थी तैनात

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बरलंगा से लेकर नेमरा तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था. गोला से लेकर नेमरा तक दर्जनों जगहों पर झामुमो द्वारा हॉर्डिंग एवं बैनर लगाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था का कमान डीसी संदीप सिंह एवं एसपी प्रभात कुमार ने संभाला, जबकि डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय, बीडीओ अजय कुमार रजक, बीडीओ उदय कुमार रजक, इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, थाना प्रभारी संजय कुमार नायक, एसआई रमेश मुर्मू, महावीर पासवान, डॉ प्रफुल्ल महतो सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

सड़क मार्ग से पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हेलीकॉप्टर से आना था. जिसे लेकर यहां हैलीपेड भी बनाया गया था. लेकिन, वे हेलीकॉप्टर से ना पहुंच कर सड़क मार्ग से नेमरा पहुंचे. यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Also Read: टोंटो में दंपती सहित 5 लोगों की हत्या मामले का खुला राज, चाची निकली मास्टरमाइंड, जानें कितने लोगों ने दिया साथ इनकी रही मौजूदगी

विधायक ममता देवी, झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, शहजादा अनवर, चित्रगुप्त महतो, भुनू महतो, जीतलाल टुड्डू, आलम अंसारी, बरतू करमाली, जनार्दन पाठक, फखरुद्दीन अंसारी, सुनील करमाली, कमलेश महतो, सकलदेव, करमू नायक, मो आलम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें