22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 : 27 फरवरी को होगी वोटिंग, रहेगा सार्वजनिक अवकाश

27 फरवरी को रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान होना है. इसी के मद्देनजर 27 फरवरी (सोमवार) को मतदान के दिन रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के झारखंड सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों एवं अन्य कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर 27 फरवरी को मतदान के दिन रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के झारखंड सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों या औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक बैंकों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

वोटिंग को लेकर सार्वजनिक अवकाश

27 फरवरी को रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान होना है. इसी के मद्देनजर 27 फरवरी (सोमवार) को मतदान के दिन रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के झारखंड सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों या औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक बैंकों में निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा -25 के तहत स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023:चुनाव मैदान में 18 प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित, 11 फरवरी से करेंगे चुनाव प्रचार

चुनाव मैदान में हैं 18 प्रत्याशी

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी. 23 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था. इनमें से 20 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें नामांकन दाखिल करने वाले दो लोगों के नामांकन को रद्द कर दिया गया था. कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये. नाम वापसी का समय बीत जाने पर सभी 18 उम्मीदवारों को शुक्रवार को चुनाव चिह्न का आवंटित कर दिया गया. शनिवार से चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा.

Also Read: झारखंड : मेदांता में एडमिट झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत ? ये है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

प्रत्याशी बजरंग महतो को हाथ छाप, सुनीता चौधरी को केला छाप, युगन कुमार को कंप्यूटर छाप, संतोष कुमार महतो को फलों से युक्त टोकरी छाप, अजीत कुमार को हरी मिर्च छाप, इमाम शफी को बैट्री टॉर्च छाप, कामदेव महतो को पानी का जहाज छाप, तुलेश्वर पासवान को गन्ना किसान छाप, धनंजय कुमार पुटूस को मोबाइल फोन चार्जर छाप, पांडव कुमार महतो को सेब छाप, प्रदीप कुमार को हेलिकॉप्टर छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. प्रत्याशी फारुक अंसारी को फुटबॉल छाप, मनोज कुमार बेदिया को ऑटो-रिक्शा छाप, महिपाल महतो को भिंडी छाप, रंजीत महतो को चारपाई छाप, रामावतार महतो को बाल्टी छाप, सहदेव कुमार को भाला फेंक छाप तथा सुलेंद्र महतो को माचिस की डिब्बी छाप आवंटित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें