रांचीः भारत निर्वाचन आयोग ने देश के विभिन्न राज्यों में हो रहे चुनाव एवं उपचुनाव 2023 के आलोक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट से संबंधित अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया है. इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट प्रिंटर के माध्यम से मत डाले और रिकॉर्ड किए जाएंगे. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 के आलोक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट से संबंधित अधिसूचना का प्रकाशन राज्य के गजट के असाधारण अंक में 12 फरवरी 2023 को किया गया है. आपको बता दें कि 27 फरवरी को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है.
ईवीएम व वीवीपैट प्रशिक्षित हैं मतदानकर्मी
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन आयोग संतुष्ट है कि निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करवाने के लिए पर्याप्त संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें एवं पेपर ट्रेल वोटर वेरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मुद्रित करने के लिए प्रिंटर उपलब्ध है. साथ ही मतदान कर्मी, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट प्रिंटर के दक्षतापूर्ण संचालन के लिए पूर्ण प्रशिक्षित हैं तथा निर्वाचक भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) एवं वीवीपैट प्रिंटरों की कार्यप्रणाली से पूर्णतया परिचित हैं.
Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 : 27 फरवरी को होगी वोटिंग, रहेगा सार्वजनिक अवकाश
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वीवीपैट प्रिंटरों की डिजाइन अनुमोदित
भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होनेवाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बेंगलुरु तथा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा विकसित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वीवीपैट प्रिंटरों की डिजाइन को भी अनुमोदित किया है.
चुनाव मैदान में हैं 18 प्रत्याशी
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 18 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रत्याशी बजरंग महतो को हाथ छाप, सुनीता चौधरी को केला छाप, युगन कुमार को कंप्यूटर छाप, संतोष कुमार महतो को फलों से युक्त टोकरी छाप, अजीत कुमार को हरी मिर्च छाप, इमाम शफी को बैट्री टॉर्च छाप, कामदेव महतो को पानी का जहाज छाप, तुलेश्वर पासवान को गन्ना किसान छाप, धनंजय कुमार पुटूस को मोबाइल फोन चार्जर छाप, पांडव कुमार महतो को सेब छाप, प्रदीप कुमार को हेलिकॉप्टर छाप, प्रत्याशी फारुक अंसारी को फुटबॉल छाप, मनोज कुमार बेदिया को ऑटो-रिक्शा छाप, महिपाल महतो को भिंडी छाप, रंजीत महतो को चारपाई छाप, रामावतार महतो को बाल्टी छाप, सहदेव कुमार को भाला फेंक छाप तथा सुलेंद्र महतो को माचिस की डिब्बी छाप मिला है. ये चुनाव प्रचार में जुटे हैं. 27 फरवरी को मतदान होना है.