19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023: कड़ी सुरक्षा में 27 फरवरी की सुबह 7 बजे से वोटिंग, बूथ पर पहुंचे मतदानकर्मी

रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने मतदानकर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों व अन्य कार्यों का जायजा लेने के क्रम में सेक्टर दण्डाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दीं. कई आवश्यक दिशा निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए.

रामगढ़, नीरज अमिताभ. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 27 फरवरी (सोमवार) को होगी. मतदान को लेकर रविवार को सेक्टर दंडाधिकारी व मतदान पदाधिकारी रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर पर उपस्थित रहकर कार्यों का जायजा लिया. मौके पर सुश्री मिश्रा ने मतदानकर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों व अन्य कार्यों का जायजा लेने के क्रम में सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए.

335734 मतदाता करेंगे वोट

सुश्री मिश्रा ने सभी सेक्टर दंडाधिकारी व मतदान पदाधिकारियों को मतदान के दिन समय का विशेष रूप से ध्यान रखने व निर्धारित समय पर मतदान शुरू कर देने का निर्देश दिया, वहीं उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 27 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इस दौरान कुल 335734 मतदाता (173550 पुरुष व 162184 महिला मतदाता) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें रामगढ़ प्रखंड में 118 में दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 एवं गोला प्रखंड में 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 55 सेक्टर व 10 क्लस्टर बनाए गए हैं. मतदान कर्मियों व मतदान सामग्री को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराये गये हैं.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर थमा चुनाव प्रचार का शोर, निषेधाज्ञा जारी, 27 फरवरी को होगी वोटिंग

रामगढ़ महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए स्ट्रांग रूम व काउंटिंग हॉल रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाया गया है. स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से चुनाव को लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है. जिसकी दूरभाष संख्या 06553 261 522/ 99733 14112 है. मतदानकर्मियों को डिस्पैच किये जाने के दौरान वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त, वरीय पदाधिकारी निर्वाचन समन्वय कोषांग सह अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Budget Expectations 2023: बजट से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की क्या हैं उम्मीदें ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें