21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sadhus In Ramgarh : झारखंड के रामगढ़ में जुटे देश-विदेश के साधु-संत, विश्व शांति व समृद्धि के लिए कर रहे विशेष अनुष्ठान

Sadhus In Ramgarh, Jharkhand News, रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : नेपाल समेत देश के कोने-कोने से साधु-संत आज शनिवार को रजरप्पा स्थित अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के बोरिया बाबा आश्रम पहुंचे. इस दौरान आश्रम से ये रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके मंदिर पहुंचे. जहां साधुओं ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. इस बीच श्रद्धालुओं को कुछ देर के लिए बाहर रोक दिया गया था. विश्व शांति व धर्म की रक्षा और विश्व कल्याण है. इस कार्यक्रम से साधु-संत झारखंडवासियों को अपना आशीर्वाद देंगे. यह कार्यक्रम श्री 108 हरे राम ब्रह्मचर्य योगी पवन नाथ ए वं समस्त नगरवासियों के नेतृत्व में किया जा रहा है.

Sadhus In Ramgarh, Jharkhand News, रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : नेपाल समेत देश के कोने-कोने से साधु-संत आज शनिवार को रजरप्पा स्थित अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के बोरिया बाबा आश्रम पहुंचे. इस दौरान आश्रम से ये रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके मंदिर पहुंचे. जहां साधुओं ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. इस बीच श्रद्धालुओं को कुछ देर के लिए बाहर रोक दिया गया था. विश्व शांति व धर्म की रक्षा और विश्व कल्याण है. इस कार्यक्रम से साधु-संत झारखंडवासियों को अपना आशीर्वाद देंगे. यह कार्यक्रम श्री 108 हरे राम ब्रह्मचर्य योगी पवन नाथ ए वं समस्त नगरवासियों के नेतृत्व में किया जा रहा है.

रामगढ़ में पूजा-अर्चना के बाद साधुओं ने मंदिर की परिक्रमा की. इसके बाद साधु-संत भैरवी-दामोदर संगम स्थल में नौका विहार का आनंद लिया. साधुओं ने संगम स्थल की विशेषता व महत्ता की भी जानकारी ली. साधु-संत फिर बोरिया बाबा आश्रम लौट आए और विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं. कार्यक्रम के संचालक यतीनाथ जी महाराज एवं रजरप्पा मंदिर के पुजारी सह आयोजन समिति के सदस्य जयंत पंडा ने बताया कि साधु-संतों का यह वृहद कार्यक्रम झारखंड में पहली बार हो रहा है. यहां नेपाल के अलावे हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड सहित देश के कोने-कोने से साधु-संत पहुंचे हैं.

Also Read: Child Marriage : झारखंड में नाबालिग भतीजी से शादी करना चाहता था बड़ा पापा, इज्जत के लिए करायी जा रही थी दूसरी शादी, ऐसा रुका बाल विवाह

आश्रम में कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति व धर्म की रक्षा और विश्व कल्याण है. इस कार्यक्रम से साधु-संत झारखंडवासियों को अपना आशीर्वाद देंगे. यह कार्यक्रम श्री 108 हरे राम ब्रहमचार्य योगी पवन नाथ ए वं समस्त नगरवासियों के नेतृत्व में किया जा रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=6942jvbbZfY

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें