19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी, रुपये और प्रेमी के लिए पति को भी नहीं छोड़ रही ये महिलाएं, रामगढ़ में चौंकाने वाले मामले आये सामने

Jharkhand Crime News (रजरप्पा, रामगढ़) : रामगढ़ जिला में पिछले चार माह में कई घटनाएं घटी है. जिसमें नौकरीपेशा व अन्य कार्य करने वालों की बेरहमी से हत्या की गयी है. पुलिस जब इन घटनाओं की जांच-पड़ताल में जुटी, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. जांच-पड़ताल में पत्नियां ही अपने पतियों की हत्या कर दी.

Jharkhand Crime News (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, रजरप्पा, रामगढ़) : रामगढ़ जिला में पिछले चार माह में कई घटनाएं घटी है. जिसमें नौकरीपेशा व अन्य कार्य करने वालों की बेरहमी से हत्या की गयी है. पुलिस जब इन घटनाओं की जांच-पड़ताल में जुटी, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. जांच-पड़ताल में पत्नियां ही अपने पतियों की हत्या कर दी. इन घटनाओं को अंजाम देने में महिलाओं के प्रेमी व इनके कई सहयोगियों ने इनका साथ दिया है. इस तरह ये महिलाएं बेवफाई के साथ अपने पति को धोखा देकर अपने ही रिश्तों का खून कर रही है. गौरतलब हो कि ये महिलाएं नौकरी, रुपये और प्रेमी को पाने के लिए सारे हदें पार की है. लगातार इस तरह की घटना घटने से पूरे जिला में सनसनी फैली हुई है.

प्रेमी के साथ मिल कर पत्नी ने सीसीएल कर्मी की करायी हत्या

11 जुलाई को हसरत राम का शव रामगढ़ जारा बस्ती के डोभा जंगल से बरामद किया गया था. जिसकी शिनाख्त भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सेंट्रल सौंदा निवासी सह CCL कर्मी के रूप में हुई थी. पुलिस इस मामले की जांच की, तो पता चला कि इसकी पत्नी अनिता देवी का पति के साथ संबंध ठीक नहीं था. क्योंकि, अनिता का प्रेम-प्रसंग सेंट्रल सौंदा हाथीदाड़ी निवासी विजय यादव के साथ चल रहा था. अनिता नयी जिंदगी जीना चाह रही थी. जिस कारण अनिता अपने पति को इसमें सबसे बड़ा रोड़ा मान रही थी और इसे हटाने को लेकर अपने प्रेमी को 4 लाख रुपये का प्रलोभन देकर इसकी हत्या करायी. कुछ ही दिनों में पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों के जेल भेज दिया.

प्रेमी को 3 लाख की सुपारी देकर पति की हत्या करायी

रेलवेकर्मी रवींद्र सिंह की हत्या इसलिए कर दी गयी. क्योंकि इसकी पत्नी अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी और अपने पति का नौकरी भी हासिल करना चाहती थी. इसके लिए इसकी पत्नी ने अपने पति को मरवाने के लिए अपने प्रेमी को 3 लाख रुपये की सुपारी भी दी थी. जानकारी के अनुसार, 3 जून को बरकाकाना रेल पुलिस ने पतरातू डीजल रोड के पास से रेलवेकर्मी रवींद्र सिंह का शव बरामद किया था. इसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी.

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन बोले, जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम व बड़ा तालाब का होगा कायाकल्प, बदलेगी रांची की तस्वीर

इसके पत्नी से पूछताछ के साथ-साथ कॉल डिटेल्स खंगाला गया, तो कई चौंकाने वाला खुलासा हुआ. रवींद्र की पत्नी मीरा देवी ने पुलिस के सामने अपने सारे राज खोल दी. उसने बताया कि पिछले दो वर्षों से संदीप सिंह उर्फ गणेश के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक रवींद्र को लग गया था. जिस कारण पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति को रास्ते से हटाने का मन बनाया.

पुलिस के अनुसार, घटना के दिन मृतक रेलकर्मी ने अपने दोस्त रोशन और संदीप के साथ पहले पार्टी मनायी और साथ में शराब भी पिया. रात होने के बाद इसे डीजल शेड के पास ले गये और रवींद्र की हत्या कर दी गयी. कुछ ही दिनों में पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया. जिसमें पत्नी, प्रेमी व इसके सहयोगी जेल के सलाखों के पीछे है.

पति के मौसेरा भाई से चल रहा था इश्क, पति की करवा दी हत्या

रामगढ़ के अधिवक्ता अजय महतो की रामगढ़ समाहरणालय के समीप होटल कृष्णा पैलेस में पत्थर से कूच कर व चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. अजय रजरप्पा थाना क्षेत्र के बोरोबिंग गांव के निवासी थे. पुलिस जब जांच पड़ताल में जुटी, तो कई तथ्य सामने आये. अजय की पत्नी विराजो देवी का अजय के मौसेरा भाई हेमंत कुमार उर्फ टिंकू से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों के बीच अवैध संबंध भी था. प्रेम प्रसंग के कारण दोनों ने अजय को अपने रास्ते से हटाने का निर्णय लिया.

Also Read: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची में हुई झमाझम बारिश

वर्ष 2018 से ही अजय पर हमला किया जा रहा था. लेकिन, वह बच निकला था. दोनों ने फिर से इसकी हत्या की योजना बनायी और एक अप्रैल 2021 को हेमंत ने अपनी प्रेमिका से अजय को बोरोबिंग रोड तरफ भेजने को कहा. इसके बाद हेमंत उसे घुमाने के लिए पतरातू डैम ले गया. दूसरे दिन एक मंदिर में भजन-कीर्तन सुनाने ले गया. जहां रात होने के बाद उसे उक्त होटल में ले आया. जहां दोनों कार्टून बिछा कर सो गये.

इस बीच हेमंत ने एक पत्थर उठा कर अजय के सिर पर कूच दिया और बाद में चाकू से गला काट कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हेमंत ने अपनी प्रेमिका को खबर दिया था कि काम तमाम हो गया. तीन अप्रैल को इसका शव बरामद किया गया था. इस बीच पुलिस ने कॉल ट्रेस के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पत्नी ने करायी पति की हत्या, सास ने करायी बहू की हत्या

यह घटना मांडू थाना क्षेत्र की है, जो विगत कुछ वर्ष पहले की है. पुलिस के अनुसार, वर्ष 2015 में मांडूडीह निवासी सह डीआरएस टेक्निकल प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक राजू साव की हत्या इसकी पत्नी फुलकुमारी देवी ने करा दी थी. महिला का संबंध पति के साथ ठीक नहीं था. जब इस बात का खुलासा हुआ, तो राजू की की मां बिलौतिया देवी ने अपने पुत्र की हत्या का बदला लेने के लिए वर्ष 2018 में सुपारी देकर अपनी बहू की हत्या करा दी थी.

Also Read: कोडरमा के तिलैया में शराब के बकाये पैसे का भुगतान नहीं करने पर पेड़ में बांधकर दी सजा, दम घुटने से हुई मौत

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें