14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: कुजू रेलवे साइडिंग पर नक्सलियों ने की फायरिंग, पर्चा छोड़ा, धमकी से कोयला कारोबारियों में दहशत

पिछले कई दिनों से ट्रांसपोर्टर, लिफ्टर व लोडर को टीएसपीसी के सदस्यों द्वारा मैनेज करने को लेकर धमकी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि तीन अपराधी सफेद रंग की बाइक पर सवार होकर साइडिंग स्थित अक्षित देव इंटरप्राइजेज कार्यालय के यार्ड के समक्ष पहुंचे. दो फायरिंग करते हुए धमकी भरा पर्चा छोड़ा.

कुजू : रामगढ़ में कुजू रेलवे साइडिंग में लेवी को लेकर लगातार ह्वाट्सएप मैसेज से रैक कारोबारियों को मिल रही धमकी के बाद बाइक सवार प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन लोग आ धमके. साइडिंग पर पहुंचते ही फायरिंग की. इसके साथ ही धमकी भरा पर्चा छोड़ा. इस दौरान अपराधियों ने कार्य कर रहे एक कर्मी की कनपट्टी पर कट्टा सटा दिया. अपराधियों ने जाते-जाते कहा कि जल्दी मैनेज करो, नहीं तो इससे भी बड़ी घटना को अंजाम देंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी ट्रांसपोर्टर, लिफ्टर व लोडर की होगी. घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है. इस घटना के बाद कोयला कारोबारियों में दहशत है और वहां काम कर रहे कर्मी पूरी तरह डरे-सहमे हैं. गुरुवार को रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक घटना स्थल पहुंचे और कर्मियों से पूछताछ की.

नक्सली पर्चा से दहशत

पिछले कई दिनों से ट्रांसपोर्टर, लिफ्टर व लोडर को टीएसपीसी के सदस्यों द्वारा मैनेज करने को लेकर धमकी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि तीन अपराधी सफेद रंग की बाइक पर सवार होकर साइडिंग स्थित अक्षित देव इंटरप्राइजेज कार्यालय के यार्ड के समक्ष पहुंचे. दो फायरिंग करते हुए धमकी भरा पर्चा छोड़ा. इधर, घटना की सूचना पाकर कुजू ओपी प्रभारी बलवंत दूबे सदलबल के जवानों के साथ साइडिंग पहुंचे. मौजूद कर्मियों से घटना की जानकारी ली. पर्चा के साथ दो जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया. गुरुवार को रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक घटना स्थल पहुंचे और कर्मियों से पूछताछ की.

Also Read: पलामू हिंसा: महाशिवरात्रि से पहले पांकी में दो समुदाय में बवाल मामले में 13 अरेस्ट, 19 फरवरी तक इंटरनेट बंद

बाहरी को काम देने पर भुगतेंगे अंजाम

पर्चा में लिखा गया है कि आप लोग नक्सली संगठन टीएसपीसी को बिना मैनेज किये काम कर रहे हैं. अगर आप संगठन को मैनेज नहीं करते हैं तो संगठन आपके खिलाफ फौजी कार्रवाई करेगी. जो भी जान-माल का नुकसान होगा, इसके जिम्मेवार सिर्फ कोयला ट्रांसपोर्ट, लिफ्टर, रैक लोडर के लोग होंगे. संगठन की बातों को अनसुनी न करें. अन्यथा इससे भी बड़ी घटना घट सकती है और इस कोयलांचल क्षेत्र का काम लोकल लोगों को मिलना चाहिए. कोयला लोडिंग से ट्रांसपोर्ट का काम या कोयला से जुड़े काम सिर्फ और सिर्फ लोकल या झारखंड के आदमी को मिलना चाहिए. झारखंड के बाहर के लोगों को काम नहीं मिलना चाहिए अन्यथा अंजाम भुगतेंगे.

Also Read: झारखंड: रांची में मोरहाबादी से डीसी आवास पहुंचकर सहियाओं ने किया शक्ति प्रदर्शन, मिला ये आश्वासन

दहशत से कारोबारियों का जीना मुहाल

रंगदारी को लेकर लगातार दी जारी धमकी व पुलिस के ढीले रवैये से कोयला व्यवसायी पूरी तरह डरे-सहमे हैं. कोयला व्यवसायियों का कहना है कि लगातार हम कोयला व्यवसायियों को मैनेज करने के नाम पर धमकी दी जा रही है. अब तो अपराधी साइडिंग यार्ड में आकर गोली चला रहे हैं. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें