Death by Lightning: पिछले 24 घंटे में झारखंड के लगभग सभी जिलों में जमकर बारिश हुई है. मंगलवार को बारिश के दौरान आसमान से बिजली कहर बनकर गिरी. इस वज्रपात में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में करीब 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई मवेशी भी वज्रपात की चपेट में आ गए. आज भी झारखंड के कुछ जिलों में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. वहीं 7-8 जुलाई को भारी बारिश ची चेतावनी है.
इन जगहों पर हुई वज्रपात की घटना
-
धनबाद के कसमार प्रखंड अंतर्गत बेमरोटांड़ गांव के मांझी टोला निवासी स्व बीरेंद्र मांझी की बेटी मनीषा कुमारी (15 वर्ष) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. घटना मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे भगत बोहवा नाला के पास हुई.
-
गोड्डा में भी वज्रपात से एक की मौत हो गयी है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी कुब्जी गांव का रहने वाला था. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रेमलाल मांझी (21 वर्ष) अपने घर के आगे मवेशियों को लेकर खड़ा था.
-
टंडवा थाना क्षेत्र की कबरा पंचायत के मधवापुर में वज्रपात से दो बच्चों रंजू कुमारी (18 वर्षीय) व केरेडारी गर्री कला निवासी रिंकू कुमार (11 वर्षीय) की मौत हो गयी.
-
वहीं, गुमला शहर से सटे तेलगांव डैम के समीप वज्रपात की चपेट में आने से पंकज साहू की मौत हो गयी.
-
गढ़वा के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी कुलदीप राम का पुत्र शिव शंकर प्रसाद (50 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गयी. जबकि, रंका के शिवनाला में हल जोत रहे राजकुमार चंद्रवंशी (65 वर्ष) की मौत हो गयी.
-
उधर, हजारीबाग के पदमा थाना क्षेत्र के बंदरबेला गांव में वज्रपात से पूनम देवी (पति-टुकलाल प्रसाद मेहता) की मौत हो गयी. वह अन्य महिलाओं के साथ खेत में काम कर रही थी.
-
वहीं, प्रखंड के ईटा चिल्द्री गांव में शाम करीब 5:00 बजे तेज बारिश के बीच ठनका गिरने से किसान शनि उरांव (65) की मौत हो गयी. वह खेत से काम कर अपने बैलों को लेकर लौट रहा था.
-
इटकी प्रखंड चचगुरा में खेत से काम करके लौट रही सुमी उरांव (53) की ठनका गिरने से मौत हो गयी.
वज्रपात की चपेट में आए 7 मवेशी
-
हजारीबाग के बड़कागांव में वज्रपात से अंगो पंचायत के बंसी बंसी मांझी के एक बैल की मौत हो गयी. वहीं कटकमसांडी थाना अंतर्गत उरीदीरी गांव में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दो गाय की मौत हो गयी. मृत मवेशी उरीदीरी गांव के जगदीश यादव का है. जानकारी के मुताबिक, दोनों गाय खेत में चल रहे थे. इसी क्रम में अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी और वज्रपात हुआ. जिससे दोनों गायों की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
-
गढ़वा के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी कुलदीप राम का पुत्र शिव शंकर प्रसाद (50 वर्ष) के साथ उनके एक बैल की भी वज्रपात से मौत हो गयी.
-
वहीं, बोकारो के ललपनिया के गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के झुमरा गांव के निकट वज्रपात की चपेट में आने से भुनेश्वर महतो दो भैंस और एक पाड़ा की मौत हो गयी.