16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मिले 10 नये कोरोना पॉजिटिव, 8 हिंदपीढ़ी से, पहली बार दुमका में मिले 2 संक्रमित

झारखंड में दो दिनों तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया था, लेकिन मंगलवार को एक साथ 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से आठ रांची के और दो दुमका जिले के हैं. कोरोना संक्रमित जिलों में शामिल होनेवाला दुमका राज्या का 12वां जिला बन गया है. यहां मिले दो संक्रमित युवकों की उम्र क्रमश: 25 और 30 वर्ष है.

रांची में मिले संक्रमित मरीजों में सात साल का एक बच्चा भी शामिल

रांची : झारखंड में दो दिनों तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया था, लेकिन मंगलवार को एक साथ 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से आठ रांची के और दो दुमका जिले के हैं. कोरोना संक्रमित जिलों में शामिल होनेवाला दुमका राज्य का 12वां जिला बन गया है. यहां मिले दो संक्रमित युवकों की उम्र क्रमश: 25 और 30 वर्ष है.

हाल ही में ये दोनों गुरुग्राम (पूर्व में गुड़गांव) से लौटे थे. इन्हें यहां के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. पीएमसीएच धनबाद में हुई सैंपल की जांच में इन दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने की है. जबकि रांची से मिले 8 कोरोना पॉजिटिव हॉट स्पॉट जोन हिंदपीढ़ी से हैं

आज रांची से मिले आठ कोरोना संक्रमितों में एक सात साल का एक बच्चा भी है. जानकारी के अनुसार बच्चा मेन रोड में पंजाब स्वीट हाउस के पीछे स्थित हैदरी अपार्टमेंट का रहनेवाला है. बच्चे के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव हैं और रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 125 हो गयी है.

आज रांची से मिले आठ कोरोना संक्रमितों में एक सात साल का एक बच्चा भी है. जानकारी के अनुसार बच्चा मेन रोड में पंजाब स्वीट हाउस के पीछे स्थित हैदरी अपार्टमेंट का रहनेवाला है. बच्चे के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव हैं और रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 125 हो गयी है.

राज्य में कुल एक्टिव केस 91

31 मार्च से पांच मई तक झारखंड में कुल 125 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें रांची के 91 संक्रमित मरीज शामिल हैं. राज्य में अब तक 35 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं तीन मरीज की मौत हो चुकी है. राज्य में इस समय कुल एक्टिव केस 87 हो गये हैं.

हिंदपीढ़ी में चलाया गया स्क्रीनिंग अभियान

कोरोना को रोकने के लिए लगातार पांचवें दिन जिला प्रशासन द्वारा हिंदपीढ़ी व आसपास के मोहल्ले में स्क्रीनिंग अभियान चलाया गया. एसडीओ लोकेश मिश्रा की निगरानी में चलाये गये इस अभियान के दौरान डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों व सहियाओं ने डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. एसडीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हिंदपीढ़ी अभी भी हॉट स्पॉट है. इसलिए मेडिकल टीम अगर लोगों से कुछ जानकारी लेना चाह रही है तो उसे सही जानकारी दी जाये.

रिम्स से सात को मिली छुट्टी, रांची में स्वस्थ लोगों की संख्या हुई 20

रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित सात व्यक्तियों को मंगलवार की रात नौ बजे छुट्टी दी गयी. छुट्टी देने वालों में एक नवदंपत्ति व नवजात बच्ची भी शामिल है. ये सभी हिंदपीढ़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं. वर्तमान में कोविड-19 अस्पताल में 49 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. छुट्टी के बाद सभी स्वस्थ व्यक्तियों को एंबुलेंस से घर भेजा गया. स्वस्थ होकर घर लौटने की खुशी उनके चेहरे पर दिख रही थी. हाथ हिलाकर लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया.

राज्य में कोरोना की स्थिति

जिला – पॉजिटिव – मौत – स्वस्थ

रांची – 91 – 2 – 20

बोकारो – 10 – 01 – 06

हजारीबाग – 03 – 00 – 03

धनबाद – 02 – 00 – 02

गिरिडीह – 02 – 00 – 01

सिमडेगा – 02 – 00 – 01

देवघर – 04 – 00 – 02

गढ़वा – 03 – 00 – 00

पलामू – 03 – 00 – 00

जामताड़ा – 02 – 00 – 00

गोड्डा – 01 – 00 – 00

दुमका – 02 – 00 – 00

——————————–

कुल – 125 – 03 – 35

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें