झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारत के 100 ताकतवर लोगों में शामिल हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने भारत के 100 शक्तिशाली लोगों की सूची जारी की है, जिसमें हेमंत सोरेन 64वें स्थान पर हैं. पहले स्थान पर पीएम नरेंद्र मोदी हैं. इस सूची में श्री सोरेन का नाम अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर कपूर से पहले है. इस सूची में वह झारखंड के इकलौते शख्स हैं.
इंडियन एक्सप्रेस ने इसके पीछे की वजह बतायी है कि हेमंत सोरेन एक ऐसे राज्य में सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चला रहे हैं, जहां राजनीतिक स्थितियां अक्सर बदलती रहती है. वह पिता शिबू सोरेन के संरक्षण में बागडोर संभालनेवाले एक ऐसे राजनेता हैं, जो गुरुजी के पुत्र होने की छवि को छोड़ने में सक्षम हैं. उन्होंने कोरोना को कुशलता से प्रबंधित किया.
खनन पट्टा विवाद में फंसने के बाद सोरेन ने आदिवासियों, ओबीसी और दलितों तक पहुंचने के लिए सरकारी कार्यक्रमों का इस्तेमाल किया. उनकी सरकार ने एक विधेयक को भी मंजूरी दी, जो 1932 के साथ एक स्थानीय को अधिवास के लिए कट-ऑफ के रूप में परिभाषित करता है.
Also Read: झारखंड : अंकित की पढ़ाई में गरीबी नहीं बनेगी बाधा, सीएम हेमंत ने हर संभव मदद का दिया आदेश
सोरेन की चुनौती अगले साल झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से अधिकांश पर यूपीए की जीत का नेतृत्व करने की होगी. वहीं 2024 विस चुनाव के दौरान सत्ता विरोधी लहर भी चुनौती होगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि धन संग्रह से लेकर खर्च को लेकर सरकार ने बेहतर वित्तीय प्रबंधन किया है. बेहतर खर्च के साथ यह वित्तीय वर्ष पूरा हुआ. खर्च का पूरा आकलन तो बाद में मिल पाएगा, लेकिन अब तक के बेहतर प्रदर्शन के साथ यह वित्तीय वर्ष गुजरा है.