14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बीआइटी मेसरा समेत आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज में संचालित कोर्स की मान्यता खत्म

शैक्षणिक सत्र 2019 – 20 से नहीं होगी पढ़ाई, एआइसीटीइ के मापदंड पर नहीं हो रहे फिट रांची : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) नई दिल्ली ने राज्य के नौ कॉलेज (आठ पॉलिटेक्निक और एक सरकारी अनुदान प्राप्त) में संचालित विभिन्न कोर्स की मान्यता रद्द कर दी है. इन शैक्षणिक संस्थानों में रांची स्थित […]

शैक्षणिक सत्र 2019 – 20 से नहीं होगी पढ़ाई, एआइसीटीइ के मापदंड पर नहीं हो रहे फिट
रांची : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) नई दिल्ली ने राज्य के नौ कॉलेज (आठ पॉलिटेक्निक और एक सरकारी अनुदान प्राप्त) में संचालित विभिन्न कोर्स की मान्यता रद्द कर दी है. इन शैक्षणिक संस्थानों में रांची स्थित बीआइटी मेसरा भी शामिल है. बीआइटी मेसरा में चल रहे पीजी इन फार्मेसी क्लिनिकल रिसर्च की मान्यता रद्द कर दी गयी है.
शैक्षणिक सत्र 2019- 20 में इन कॉलेजों में संचालित डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग व पीजी कोर्स में विद्यार्थी दाखिला नहीं ले सकेंगे. एआइसीटीइ की आधिकारिक वेबसाइट पर देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की सूची जारी की गयी है, जहां नये सत्र में दाखिला ्रनहीं होगा.
ऐसे में राज्य के बहरागोड़ा, बगोदर, चतरा, हजारीबाग, जामताड़ा, साहेबगंज और सिमडेगा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कोर्स को भी रद्द कर दिया है. संस्थानों में संचालित कोर्स के रद्द होने का कारण इन संस्थानों की ओर से ली गयी अस्थायी मान्यता है. जिसे समय पर स्थायी करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी. साथ ही यह संस्थान एआइसीटीइ के मापदंड को भी पूरा नहीं कर रहे थे. ऐसे में एआइसीटीइ ने कठोर कदम उठाया.
बीआइटी मेसरा में पीजी इन फार्मेसी एंड क्लिनिकल रिसर्च कोर्स की पढ़ाई नहीं होगी
बीआइटी मेसरा में चल रहे पीजी इन फार्मेसी एंड क्लिनिकल रिसर्च कोर्स की पढ़ाई शैक्षणिक सत्र 2019 – 20 से नहीं होगी. इसके अलावा बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक बगोदर, राजकीय पॉलिटेक्निक चतरा, राजकीय पॉलिटेक्निक हजारीबाग, राजकीय पॉलिटेक्निक जामताड़ा, राजकीय पॉलिटेक्निक साहेबगंज और राजकीय पॉलिटेक्निक सिमडेगा शामिल हैं. इन पॉलिटेक्निक कॉलेजों में चल रहे तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स को खत्म कर दिया गया है.
इन संस्थानों का यह कोर्स हुआ रद्द
संस्थान का नाम डिग्री संकाय
पॉलिटेक्निक कॉलेज बहरागोड़ा डिप्लोमा मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग
बीआइटी मेसरा पीजी फार्मेसी क्लिनिकल रिसर्च
राजकीय पॉलिटेक्निक बगोदर डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
राजकीय पॉलिटेक्निक बगोदर डिप्लोमा मेकैनिकल इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल
राजकीय पॉलिटेक्निक चतरा डिप्लोमा माइनिंग एंड माइन सर्विंग
राजकीय पॉलिटेक्निक हजारीबाग डिप्लोमा मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
राजकीय पॉलिटेक्निक जामताड़ा डिप्लोमा इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
राजकीय पॉलिटेक्निक साहेबगंज डिप्लोमा हैंडलूम एंड टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
राजकीय पॉलिटेक्निक सिमडेगा डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
दो जून को हुई थी परीक्षा पर नहीं होगा एडमिशन
संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से इन कॉलेज में संचालितहोने वाले इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को सफलता के बाद भी इन कोर्स में दाखिला नहीं मिलेगा.
पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले को लेकर दो जून को रांची के 10 परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसका रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है. वहीं बीआइटी मेसरा ने कॉलेज में संचालित विभिन्न पीजी कोर्स के लिए हाल ही में आवेदन की मांग की थी. मांगे गये आवेदनों से विद्यार्थियों के चयन प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें