मेसरा : चुटु रिंग रोड के समीप रविवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. एक-दूसरे पर ईंट व पत्थर से हमला किया गया, जिससे चार लोग जख्मी हो गये. इनमें मुस्लिम अंसारी व सरफराज अंसारी को मेदांता व संजय सिंह तथा रवि सिंह को मेडिका में भर्ती किया गया है. संजय सिंह की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस संबंध में बीआइटी थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं.
एक मामला मतीन अंसारी ने दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अपनी खरीदी हुई जमीन पर चहारदीवारी करा रहे थे. उसी समय मुस्लिम अंसारी, सरफराज अंसारी, मजलूम अंसारी, मेराज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, अमरूदुल अंसारी उर्फ बाउला, समदुला अंसारी (सभी चुटु निवासी) व 20-25 अन्य लोग हरवे-हथियार के साथ पहुंचे व उन पर हमला कर दिया. जिससे संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया व अन्य को चोटें आयी हैं. दूसरी ओर चुटु निवासी इम्तियाज अंसारी ने भी केस दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि उनकी खतियानी व खरीदी हुई जमीन पर मतीन अंसारी व अन्य जेसीबी चलवा रहे थे.
सूचना मिलने पर वहां जाकर विरोध किया, तो नीरज सिंह (जय प्रकाश नगर निवासी), संजय सिंह (बीआइटी मेसरा), रवि सिंह (गेतलातु), चंदन ठाकुर (हनुमान नगर), विनोद कुम्हार (गेतलातु) व 20-25 अन्य लोगों ने हरवे-हथियार के साथ हमला कर दिया, जिसमें मुस्लिम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.