18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 साल बाद भाजपा मुख्यालय पहुंच भावुक हुए बाबूलाल मरांडी, यादें ताजा की

बाबूलाल मरांडी ने ही रखी थी कार्यालय भवन की बुनियाद रांची : एक दिन पहले अपनी पार्टी झाविमो के साथ भाजपा का दामन थामनेवाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे़ वर्ष 2006 में झाविमो बनाने के बाद श्री मरांडी कभी भी भाजपा कार्यालय नहीं गये़ दिन के करीब 12़ 45 […]

बाबूलाल मरांडी ने ही रखी थी कार्यालय भवन की बुनियाद
रांची : एक दिन पहले अपनी पार्टी झाविमो के साथ भाजपा का दामन थामनेवाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे़ वर्ष 2006 में झाविमो बनाने के बाद श्री मरांडी कभी भी भाजपा कार्यालय नहीं गये़
दिन के करीब 12़ 45 में श्री मरांडी भाजपा कार्यालय पहुंचे, तो उत्साहित कार्यकर्ताओं ने समर्थन में जम कर नारेबाजी की़ एक-एक कर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया़ मौके पर श्री मरांडी ने कहा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो प्यार दिया है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है़ मैं अभिभूत हू़ं पार्टी को मजबूत करने के लिए मेरी जो ताकत और क्षमता है, लगा दूंगा़
उन्होंने कहा कि वह गिरिडीह जा रहे थे, लेकिन उससे पहले लगा कि पार्टी कार्यालय जाना चाहिए़ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मिलना-जुलना होगा़ मैं रांची में रहूंगा, तो रोज दिन में कार्यालय आऊंगा़ हर दिन कार्यकर्ताओं से मिलना-जुलना होगा़ श्री मरांडी ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा : पहले यह कार्यालय छोटा था़ यहीं रहते थे़ उन दिनों रांची में कोई ठौर-ठिकाना नहीं था़
रात में यहीं रहना होता था़ इसे तैयार किया गया़ अब यह कार्यालय विशाल बन गया है़ भाजपा के संगठन महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि बाबूलाल मरांडी राज्य के सर्वमान्य नेता है़ वह सबके प्रिय नेता है़ं इन्होंने ही कार्यालय की नींव रखी थी़ मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, सीमा शर्मा, प्रतुल शाहदेव, प्रदीप सिन्हा, शिवपूजन पाठक आदि कई नेता मौजूद थे़ बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार काे दिन का भोजन कार्यालय में ही किया़
झाविमो के पदाधिकारी रहे नेता भी पहुंचे : झाविमो के पुराने पदाधिकारी रहे नेता भी श्री मरांडी के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे़ भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया़ झाविमो नेता अभय सिंह, रामचंद्र केसरी, राजीव रंजन मिश्रा, शोभा यादव, सुनीता सिंह, सरोज सिंह, संतोष कुमार, तौहीद आलम सहित कई नेता पहुंचे थे़
कार्यकर्ताओं के प्यार से अभिभूत हूं, पार्टी के लिए ताकत लगा देंगे
इंतजार अली भी पहुंचे थे कार्यालय : एक समय आरोपों से घिरे और बाद में बेगुनाह साबित हुए इंतजार अली भी भाजपा कार्यालय पहुंचे थे़ इंतजार अली पर आतंकवादी होने का आरोप लगा था, बाद में पुलिस जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई थी़ इस मामले को लेकर झाविमो ने लंबी लड़ाई लड़ी थी़
बाबूलाल ने बनाया था वनांचल कार्यालय
पुराने दिनों की याद कर संगठन महामंत्री दीपक प्रकाश बताते हैं कि भाजपा का कार्यालय पहले इलाहाबाद बैंक के पीछे दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव के मकान में था़ कार्यालय बहुत छोटा था़ इसके बाद वर्ष 1996 में बाबूलाल मरांडी, सरयू राय और मेरे जैसे कार्यकर्ताओं ने मिल कर इस जगह पर वनांचल का कार्यालय बनाया़ इस कार्यालय का वर्ष 2000 में विस्तार की योजना बनायी गयी़ राज्य गठन के बाद कार्यालय का स्वरूप बड़ा किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें