रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष रांची जिला से 16 हजार 925 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इनमें 7188 छात्र, जबकि 9737 छात्रा शामिल हैं. इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी से 9645 विद्यार्थी व तृतीय श्रेणी से 712 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये.
रांची से 80.05 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 81 प्रतिशत छात्रा व 78.89 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. रांची में कुल 34080 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 27282 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये, जबकि 6798 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गये. उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 12166 छात्र व 15116 छात्रा हैं.
Post by : Pritish Sahay