12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में तेज रफ्तार का कहर जारी, पिछले 72 घंटे में 17 लोगों की मौत

Jharkhand Road Accident: झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 72 घंटे में सड़क हादसे में 17 लोगों की जान चली गयी. इस दौरान लोगों ने कई जगहों पर सड़क जाम कर विरोध जताया और मुआवजे की मांग की. पुलिस प्रशासन की तत्परता से काफी मशक्कत के बाद आवागमन सामान्य किया जा सका.

Jharkhand Road Accident: झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 72 घंटे में सड़क हादसे में 17 लोगों की जान चली गयी. इस दौरान लोगों ने कई जगहों पर सड़क जाम कर विरोध जताया और मुआवजे की मांग की. पुलिस प्रशासन की तत्परता से काफी मशक्कत के बाद आवागमन सामान्य किया जा सका. सबसे बड़ी घटना बरकाकाना में हुई, जहां एक साथ छह लोगों की मौत हो गयी.

बरकाकाना में ट्रक ने नौ लोगों को चपेट में लिया, छह की मौत, तीन घायल

बरकाकाना में नो इंट्री क्षेत्र में घुसे अनियंत्रित 12 चक्का ट्रक ने बुधवार की शाम लगभग चार बजे नौ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें एक दुधमुंहे बच्चे समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़-पतरातू फोर लेन सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम में सैकड़ों वाहन फंस गये.

प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार खलारी से कोयला लोड कर ट्रक (एनएल 01एल 6166) भुरकुंडा की ओर से रामगढ़ की ओर जा रहा था. दानिश फ्यूल स्टेशन हेहल के समीप रहनेवाले मो मुस्तकिम के घर उनके समधी रोचाप पतरातू निवासी शाबिर अंसारी अपनी पत्नी साजदा खातून, बेटा सनाउल अंसारी व नाती तारिक जमील के साथ आये हुए थे. वापस रोचाप जाने के क्रम में घर के बाहर अपने रिश्तेदारों को मो मुस्तकिम के परिजन विदाई दे रहे थे. उसी दौरान दानिश फ्यूल स्टेशन के सामने कट के समीप कोयला लदा अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे राजू प्रजापति के होटल की दीवार को तोड़ते हुए सड़क के किनारे खड़ी बाइक (जेएच 01 सीसी 2528) में बैठे मो मुस्तकिम के परिजन तथा एक अन्य बाइक (जेएच 01 बीपी 0440) पर सवार हेसालौंग की एक दंपती समेत नौ लोगाें को अपनी चपेट में ले लिया.

तेज रफ्तार का कहर

तेज रफ्तार ट्रक सभी को रौंदता हुए बरकाकाना की ओर बढ़ने लगा. हादसे में ट्रक के चक्के में फंस कर चार लोग लगभग 70-80 मीटर तक सड़क में घसीटते चले गये. घटना में हेहल निवासी अलिमुन निशा व तारिक जमील, रोचाप पतरातू निवासी साजदा खातून, सनाउल अंसारी तथा हेसालौंग निवासी प्रियंका देवी की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं हेसालौंग निवासी तीन वर्षीय दुर्गा कुमारी की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं घटना में हेहल निवासी इसरायल अंसारी, रोचाप पतरातू निवासी शाबिर अंसारी व हेसालौंग निवासी आदित्य कुमार घायल हाे गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग, हेहल बस्ती के आने-जाने के सभी मार्ग को अवरुद्ध कर हंगामा शुरू कर दिया.

झरिया : ऑटो-बाइक की टक्कर में युवक की मौत

जोड़ापोखर. डिगवाडीह-चंदनकियारी सड़क पर बिरसा पुल के पास मंगलवार की शाम ऑटो और बाइक की टक्कर में भोजूडीह ओपी क्षेत्र के गौरीग्राम निवासी झरी महतो (25) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि गौरीग्राम निवासी जितेन महतो का बड़ा पुत्र झरी महतो बाइक (जेएच 10 बीयू 9945) से दुर्गा पूजा का मेला घूमने डिगवाडीह जा रहा था. इसी दौरान मोहलबनी बिरसा पुल के समीप ऑटो से टक्कर हो गयी.

कतरास : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

कतरास थाना क्षेत्र के राहुल चौक के पास फोरलेन सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से बुधवार को जाकिर अंसारी (36) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी कतरास रेलवे कॉलोनी निवासी भोला हाड़ी (28) को जालान अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. बताया जाता है कि ट्रक भटमुड़ना से राहुल चौक की तरफ आ रहा था, जबकि बाइक राहुल चौक से भटमुड़ना की तरफ जा रही थी. ट्रक के विपरीत दिशा से आने के कारण यह घटना घटी.

बोकारो : अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत

बोकारो. माराफारी थाना क्षेत्र स्थित रितुडीह दुर्गा मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से रितुडी निवासी लक्ष्मण झा की पत्नी रंजू देवी (45) की गुरुवार को बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. उक्त सड़क दुर्घटना पांच अक्टूबर की रात करीब साढ़े दस बजे की है. बीजीएच में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

गिरिडीह : सड़क दुर्घटना में युवती की मौत

खोरीमहुआ. मां के साथ मेला देखने आयी युवती की सड़क हादसे में मौत हो गयी. यह घटना घोड़थंभा ओपी में बीते बुधवार की देर शाम शहरपुरा गांव में घटी. कोडरमा जिलांतर्गत नवलसाही थाना के नौडीहा गांव से दर्जनों महिला-पुरुष व बच्चे एक सवारी गाड़ी से विजयादशमी की दोपहर में घोड़थंभा स्थित दुर्गा मंदिर में मेला देखने आये थे. देर शाम सभी उसी गाड़ी से गांव लौट रहे थे. इस दौरान घोड़थंभा-डोमचांच मुख्य सड़क स्थित शहरपुरा गांव के पास आरती कुमारी (18) चलती गाड़ी से गिरकर उसी गाड़ी की चपेट में आ गयी. जब तक गाड़ी रुकी और उसके परिजन गाड़ी से उतर कर पहुंचे तब तक युवती ने दम तोड़ दिया.

जैनामोड़ : सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह में बीते बुधवार को मेला घूमकर घर जा रहे दो युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. पेटरवार थाना क्षेत्र के रहने वाले शंकर रजवार का पुत्र संदीप रजवार (20) व भुखु रजवार का पुत्र राहुल रजवार (20) पेटरवार से बाइक से जैनामोड़ में दशहरा का मेला घूमने आया था. दोनों मेला घूम कर जब पेटरवार लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से दोनों को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.

पालकोट : टेलर की चपेट में आने से दो युवक मरे

पालकोट (गुमला). पालकोट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ-23 के सोलगा गांव कचनार डांड़ के पास गुरुवार दिन के नौ बजे विपरीत दिशा से आ रही टेलर व बाइक में सीधी भिड़ंत से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतकों में अमित कुल्लू (30) व संतोष (28) है. दोनों सोलगा गांव निवासी हैं. अमित वैक्सीन डिलीवरी का काम करता था.

मधुपुर : दुर्घटना में महिला की मौत

मधुपुर क्षेत्र के गड़िया स्थित ला-ओपाला कारखाना के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल (35 वर्ष) महिला गुड़िया देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. दुर्घटना में जख्मी दोनों बच्चों का इलाज किया गया. बताया जाता है कि पोखरिया गांव की गुड़िया देवी दो बच्चों के साथ मेला व रावण दहन कार्यक्रम देखकर पैदल ही गांव लौट रही थी. इसी क्रम में ला-ओपाला कारखाना के पास बाइक सवार ने धक्का मार दिया. दुर्घटना में गुड़िया देवी व दोनों पुत्र गौरव व पिंटू जख्मी हो गये. लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी गुड़िया समेत तीनों को अनुमंडल अस्पताल मधुपुर पहुंचाया. जहां से महिला को देवघर रेफर कर दिया गया. जबकि बच्चों को घर भेज दिया गया. इलाज के दौरान गुरुवार सुबह गुड़िया की मौत हो गयी.

सारठ : वाहन के धक्के से युवक की मौत

सारठ के एनएच -114 ए सारठ-देवघर रोड के मुरचुरा मोड़ के पास वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि युवक विजयादशमी पर तेलरिया गांव स्थित अपनी कुल देवी का दर्शन कर रात के 10 बजे गांव लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे धक्का मार दिया. युवक का नाम विनय भूषण (27 वर्ष) है, जो बेलाबाद गांव का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया पर ग्रामीणों ने मना कर दिया. इस बीच विधायक रणधीर सिंह के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजने पर ग्रामीण राजी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें