रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 19 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, 2652 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इस तरह कोविड19 से मरने वालों की संख्या 503 हो गयी है, तो संक्रमित लोगों की संख्या 55,296 हो गयी है. राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 97,069 सैंपल की टेस्टिंग हुई. इनमें 94,417 की रिपोर्ट निगेटिव आयी.
पिछले 24 घंटे के दौरान 1,812 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी गये. कुल मिलाकर अब तक 39,362 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानी रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. राज्य में मृत्यु दर 1 फीसदी से कम है, तो रिकवरी रेट 71.18 फीसदी तक पहुंच चुका है.
कोरोना की वृद्धि दर और डबलिंग रेट में भी अच्छी-खासी गिरावट आयी है. राज्य में 7 दिन में संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार 5 फीसदी से घटकर 3.36 फीसदी पर आ गयी है, तो 7 दिन में डबलिंग की दर बढ़कर 20.93 दिन हो गयी है. यानी अब करीब 21 दिन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी हो रही है. रिकवरी रेट के मामले में झारखंड अब देश के रिकवरी रेट से बहुत पीछे नहीं है.
Also Read: कैबिनेट के अहम फैसले : म्यूटेशन बिल मंजूर, एडीसी अब रद्द कर सकेंगे जमाबंदी
बुधवार (9 सितंबर, 2020) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) झारखंड ने जो बुलेटिन जारी किया है, उसमें यह जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि ये आंकड़े 8 सितंबर, 2020 के हैं. इसके मुताबिक, अब तक 12,62,236 लोगों के सैंपल कलेक्ट किये गये हैं. इनमें 12,49,309 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. 11,94,013 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 55,296 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
सबसे ज्यादा मौतें पूर्वी सिंहभूम जिला में हुई हैं. इस जिला में अब तक 226 लोगों की मौत हो चुकी है, जो राज्य में हुई कुल मौतों का 44.93 फीसदी है. दूसरे स्थान पर रांची जिला है. यहां 81 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जो कुल मौतों का 16.1 फीसदी है. यानी राज्य में अब तक कोरोना से जितने लोग मरे हैं, उनमें 61 फीसदी से अधिक लोग इन्हीं दोनों जिलों में मरे हैं.
संक्रमण के मामले में भी यही दोनों जिले शीर्ष पर हैं. 11,353 लोगों के साथ रांची जिला टॉप पर है, तो 9,559 संक्रमितों के साथ पूर्वी सिंहभूम दूसरे नंबर पर. राजधानी रांची से सटे हजारीबाग और रामगढ़ जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. रामगढ़ में इस वक्त 977 एक्टिव केस हैं, तो हजारीबाग में 880.
Posted By : Mithilesh Jha