Jharkhand news, Ranchi news, रांची : खूंटी के बाद अब रांची की पुलिस ने 2 लाख का इनामी नक्सली पुनई उरांव को मारा गिराया. मंगलवार को हुए मुठभेड़ में रांची पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. नक्सली पुनई उरांव PLFI का एरिया कमांडर था. इससे पहले सोमवार को खूंटी क्षेत्र में 15 लाख का इनामी PLFI का जोनल कमांडर जिदन गुड़िया को भी पुलिस न मार गिराया था.
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुनई उरांव को मार गिराया है. रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस- नक्सली की मुठभेड़ हुई, जिसमें इनामी नक्सली पुनई उरांव को मारा गया. पुनई के ऊपर झारखंड पुलिस ने 2 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था.
Also Read: झारखंड के खूंटी में मुठभेड़, 15 लाख का इनामी पीएलएफआई का जोनल कमांडर जिदन गुड़िया ढेर
नक्सली पुनई को खूंटी, गुमला और रांची के सीमावर्ती क्षेत्रों में खासा दबदबा था. इसके खिलाफ रांची और खूंटी के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज है. पुलिस को पुनई की लंबे समय से तलाश थी. कई बार इसकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था.
नक्सली पुनई PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी माना जाता है. पुनई रांची क्षेत्र को ही अपना ठिकाना बना रखा था. जमीन कारोबारियों के अलावा बड़े व्यवसायियों से रंगदारी वसूली किया करता था. इसके एक दिन पहले सोमवार (21 दिसंबर, 2020) को खूंटी जिले के मुरहू और बंदगांव की सीमा स्थित कोयंगसार में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में 15 लाख रुपये का इनामी PLFI जोनल कमांडर जिदन गुड़िया मारा गया.
Posted By : Samir Ranjan.