15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

115 में 27 ने कोरोना को हराया, अन्य भी तेजी से हो रहे स्वस्थ

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव, संदिग्धों की पहचान और संक्रमित लोगों के इलाज के लिए झारखंड सरकार की ओर से की गयी व्यवस्था कारगर साबित हो रही है. इसी का नतीजा है कि राज्य में अब तक मिले 115 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 27 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं

रांची : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव, संदिग्धों की पहचान और संक्रमित लोगों के इलाज के लिए झारखंड सरकार की ओर से की गयी व्यवस्था कारगर साबित हो रही है. इसी का नतीजा है कि राज्य में अब तक मिले 115 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 27 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. तीन लोगों की मौत हुई है. अन्य लोग तेजी से स्वस्थ होने की ओर बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गये आंकड़े बताते हैं कि राज्य में अब तक 12,393 कोरोना संदिग्धों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 12,278 लोग निगेटिव आयी है.

राजधानी रांची में अब तक कुल 83 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है. हालांकि कोरोना की जंग जीतने में रांची जिला ही अव्वल है. यहां अब तक 15 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को रांची जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद रिम्स के कोविड-19 अस्पताल से तीन लोगों को छुट्टी दी गयी. इनमें से दो हिदपीढ़ी और एक बेड़ो का रहने वाला युवक है. वहीं हिंदपीढ़ी का एक दंपती भी कोरोना को हरा कर स्वस्थ हो चुका है. पति-पत्नी दोनों की दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है, लेकिन उनके नवजात की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.

एेसे में उन दोनों को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. नवजात का रिपोर्ट निगेटिव आने पर वे अपने साथ ही उसे लेकर घर जायेंगे. कोरोना की जंग जीतने में बोकारो जिला दूसरे नंबर पर है. यहां छह कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. हजारीबाग के तीन, धनबाद के दो और सिमडेगा का एक संक्रमित व्यक्ति भी स्वस्थ हो चुका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ और लोगों का पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है, लेकिन दूसरे जांच रिपोर्ट के निगेटिव आने का इंतजार किया जा रहा है.

राज्य में अब तक तीन लोगों की मौत राज्य में अब तक मिले 115 कोरोना संक्रमितों में से केवल तीन की ही मौत हुई है. इनमें रांची के पूर्व डीडीसी केस शामिल नहीं है, क्योंकि उनमें कोरोना की पुष्टि और उनकी मौत गुरुग्राम के मेदांता में हुई थी. अगर इस मामले को भी शामिल कर लिया जाये, तो राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 116 और मौत का आंकड़ा चार हो जायेगा. फिलहाल राज्य में कोरोना के 88 एक्टिव केस हैं.

इनमें सबसे ज्यादा 66 केस रांची में हैं. क्वारेंटाइन सेंटर में 10,971 और होम क्वारेेंटाइन में 83,119 राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में अबतक 10,971 लोगों को रखा गया है. वहीं 83,119 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखकर उनपर निगरानी रखी गयी है. बाहर से आये 2,878 लोगों को 28 दिन तक क्वारेंटाइन की अविधि को पूरा कराया गया है.

ये है राज्य में कोरोना की स्थिति

जिला …….एक्टिव केस…. स्वस्थ हुए ….मौत …….कुल संख्या

रांची………..66…………….15…………….2…………….83

बोकारो…………….3…………….6…………….1…………….10

हजारीबाग…………….0…………….3…………….0…………….3

धनबाद…………….0…………….2…………….0…………….2

गिरिडीह…………….1…………….0…………….0…………….1

सिमडेगा…………….1…………….1…………….0…………….2

कोडरमा…………….1…………….0…………….0…………….1

देवघर…………….4…………….0…………….0…………….4

गढ़वा…………….3…………….0…………….0…………….3

पलामू…………….3…………….0…………….0…………….3

जामताड़ा…………….2…………….0…………….0…………….2

गोड्डा…………….1…………….0…………….0…………….1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें