रांची : झारखंड में सोमवार 1 जून 2020 को 29 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 664 हो गयी है. सोमवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से 10, हजारीबाग से तीन, गढ़वा से दो, कोडरमा से चार, रांची से दो, लोहरदगा से दो, गुमला से दो, धनबाद से तीन और सिमडेगा से दो मरीज शामिल हैं. रांची से मिले दोनों संक्रमित महिला है और गर्भवती हैं.
इन दो महिलाओं में एक पंडरा की है और दूसरी कमड़े की. दोनों महिलाएं मुंबई से आयी हैं और एक सर्ड में और एक रातू में बने कोरेंटिन सेंटर में रह रही हैं. गढ़वा की दोनों संक्रमित महिलाएं मेराल प्रखंड की हैं. एक दिल्ली से लौटी है दूसरी महाराष्ट्र से आयी है. गुमला का एक संक्रमित सिसई प्रखंड का रहनेवाला प्रवासी मजदूर है. अभी वह कोरेंटिन सेंटर में है.
कोडरमा में मिले चार संक्रमित में तीन सतगांवा और एक चंदवारा प्रखंड का है. चारो मुंबई से लौटे हैं. हजारीबाग में मिले तीन संक्रमित में दो बड़कागांव का रहने वाला है. वहीं, धनबाद से मिले तीन पॉजिटिव मामलों में तीनों झरिया, बाघमारा और टूंडी से हैं. तीनों पुरुष हैं. सोमवार को सरकारी लैब में 2240 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 27 पॉजिटिव पाये गये. वहीं, प्राइवेट लैब में 497 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें दो पॉजिटिव पाये गये.
सिमडेगा में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. इसमें एक पुरुष और एक महिला है. एक सेतासोया एवं दूसरा बानो का है. ज्ञात हो कि इन दोनों का बाहर से जिला आने के बाद मेडिकल जांच करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा कोरेंटिन केंद्र में रखा गया था. जहां इन दोनों का सैंपल मेडिकल टीम के द्वारा एकत्र करते हुए जांच के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट प्राप्त होते ही उक्त दोनों व्यक्तियों को अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन एवं सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा के द्वारा शांति भवन मेडिकल सेंटर के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.
गढ़वा में सोमवार को और दो कोरोना के मरीज मिले हैं. दोनों मेराल थाना क्षेत्र के बाना गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार दोनों प्रवासी मजदूर में एक दिल्ली एवं एक महाराष्ट्र से लौटकर गढ़वा आया हुआ था. लौटने के बाद दोनों का सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा गया था. आज उनके रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दोनों को कोविड अस्पताल में ले जाने की तैयारी की जा रही है. इसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है. इसमें 48 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसके बाद जिले में कोरोना के मात्र 13 मामले रह गये हैं.
गुमला जिले में सोमवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक दिल्ली से लौटा प्रवासी मजदूर है. इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी है. अभी तक जितने भी मरीज मिले हैं. इसमें 20 प्रवासी मजदूर, एक सात साल की बच्ची व एक पुलिस जवान हैं. सभी मरीजों को कोविड-19 वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है. संक्रमित मरीज की उम्र 25 वर्ष है और वह प्रवासी मजदूर है. उक्त मरीज को कोविड-19 वार्ड में लाकर भर्ती कर दिया गया है. साथ ही जिस सेंटर में वह रह रहा था. वहां सेनिटाइज का काम मंगलवार को किया जायेगा.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.