13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2nd Jharkhand science film festival 17 अगस्त से कोल्हान में शुरू, ‘झरिया’ समेत दिखायी जाएंगी कई फिल्में

सेकेंड झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों में 17 अगस्त से शुरू हो रही है. चार दिवसीय इस साइंस फिल्म फेस्टिवल में डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'झरिया' समेत कई फिल्मों का प्रदर्शन होगा. इसके माध्यम से वैज्ञानिक जागरूकता के लिए राज्यव्यापी जन अभियान चलाया जा रहा है.

Jharkhand News: कोल्हान में चार दिवसीय द्वितीय झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल (2nd Jharkhand science film festival) की शुरुआत बुधवार (17 अगस्त, 2022) से शुरू हो रही है. साइंस फार सोसायटी, झारखंड के महासचिव डीएनएस आनंद ने कहा कि वैज्ञानिक चेतना साइंस वेब पोर्टल, जमशेदपुर की ओर से वैज्ञानिक जागरूकता के लिए राज्यव्यापी जन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 17 से 20 अगस्त, 2022 तक चार दिवसीय कोल्हान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. ये फिल्म फेस्टिवल जमशेदपुर के अलावा पटमदा, चाईबासा एवं चांडिल में आयोजित होगा.

Undefined
2nd jharkhand science film festival 17 अगस्त से कोल्हान में शुरू, 'झरिया' समेत दिखायी जाएंगी कई फिल्में 4

उद्घाटन के बाद विभिन्न फिल्मों की होगी स्क्रिनिंग

साइंस फॉर सोसायटी, झारखंड एवं करीम सिटी कॉलेज मास कम्यूनिकेशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इसका उद्घाटन 17 अगस्त, 2022 को सुबह 11 बजे करीम सिटी कॉलेज आडिटोरियम, साकची, जमशेदपुर में होगा. इस उद्घाटन समारोह के बाद विभिन्न फिल्मों की स्क्रिनिंग होगी.

Undefined
2nd jharkhand science film festival 17 अगस्त से कोल्हान में शुरू, 'झरिया' समेत दिखायी जाएंगी कई फिल्में 5

लोहरदगा में हुआ था झारखंड का पहला साइंस फिल्म फेस्टिवल

श्री आनंद ने कहा कि झारखंड में वैज्ञानिक जागरूकता के लिए जन संवाद और जन विज्ञान अभियान के विकास एवं विस्तार के लिए गत 29, 30 अप्रैल एवं एक मई, 2022 को लोहरदगा में झारखंड का पहला साइंस फिल्म फेस्टिवल का सफल आयोजन किया गया था. कहा कि सोसायटी ने पूर्व में ही फिल्मों को जन अभियान का हिस्सा बनाने एवं पहले चरण में राज्य के सभी कमिश्नरी में कम से कम एक-एक फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का निर्णय लिया है, जिसे बाद में क्रमशः जिला एवं गांव स्तर पर ले जाने की योजना है, ताकि स्थानीय विशिष्टता की रक्षा करते हुए झारखंड में सार्थक बदलाव की संविधान सम्मत, लोकतांत्रिक मुहिम को आगे बढ़ाया जा सके.

Undefined
2nd jharkhand science film festival 17 अगस्त से कोल्हान में शुरू, 'झरिया' समेत दिखायी जाएंगी कई फिल्में 6
Also Read: तीन दिवसीय झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल की कल से हो रही शुरुआत, जानें पहले दिन कितनी फिल्में दिखायी जाएंगी

फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से कोल्हान की विशिष्टता को सामने लाने की कोशिश

उन्होंने कहा कि चार दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कोल्हान के विभिन्न भागों में आयोजित होगा. इस क्रम में युवा पीढ़ी, स्थानीय भाषा, संस्कृति, विरासत पर खास ध्यान एवं कोल्हान की विशिष्टता को सामने लाने का हर संभव प्रयास होगा.

झरिया समेत कई फिल्मों की होगी स्क्रिनिंग

झारखंड के वाटर मैन साइमन उरांव के बारे में बीजू टोप्पो की फिल्म ‘झरिया’ का प्रदर्शन होगा. इस फिल्म के माध्यम से झारखंड के गांवों में जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया गया है. बीजू टोप्पो झारखंड से तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता हैं.

Rat Trap और The lady of iron will की स्क्रिनिंग

इस फिल्म फेस्टिवल में रूपेश कुमार साहू निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘रेट ट्रैप’ का प्रदर्शन होगा. इसके प्रोड्यूसर बीजू टोप्पो और मेघनाथ हैं. वहीं, गरिमा टोपनो निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म The lady of iron will की स्क्रिनिंग बुधवार को होगी. इसके अलावा चार दिवसीय इस झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल में कई अन्य फिल्मों की स्क्रिनिंग कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास होगा.

Also Read: वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य के साथ साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन, 45 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें