14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले फेज के लिए बने 3 ग्रुप, फर्स्ट फेज में इन्हें मिलेगा टीका

Coronavirus Infection, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी रांची जिला में जारी है. रांची जिला के सभी प्रखंडों में वैक्सीनेशन के लिए करीब 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जायेंगे. रांची डीसी छवि रंजन ने वैक्सीनेशन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए कई दिशा-निर्देश दिये. एक सेंटर में 5 लोगों की टीम होगी. बता दें कि काेरोना वैक्सीनेशन के पहले फेज में 3 प्राइआरिटी ग्रुप (Priority Group) बनाये गये हैं. इनमें सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स, इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स और फिर 50 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग होंगे.

Coronavirus Infection, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी रांची जिला में जारी है. रांची जिला के सभी प्रखंडों में वैक्सीनेशन के लिए करीब 10- 10 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जायेंगे. रांची डीसी छवि रंजन ने वैक्सीनेशन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए कई दिशा-निर्देश दिये. एक सेंटर में 5 लोगों की टीम होगी. बता दें कि काेरोना वैक्सीनेशन के पहले फेज में 3 प्राइआरिटी ग्रुप (Priority Group) बनाये गये हैं. इनमें सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स, इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स और फिर 50 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग होंगे.

मंगलवार (5 जनवरी, 2020) को श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीसी श्री रंजन ने वैक्सीनेशन सेंटर के लिए जारी दिशा- निर्देशों के अनुसार सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को बीडीओ के साथ समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेशन सेंटर चयनित करने का निर्देश दिया था. डीसी ने सभी वैक्सीनेशन सेंटर में मापदंड के अनुसार व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

एक सेंटर में 5 लोगों की होगी टीम

समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को बताया गया कि एक वैक्सीनशन सेंटर में 5 लोगों की टीम होगी. इनमें 4 वैक्सीनेशन ऑफिसर और एक वैक्सीनेटर होंगे. सेंटर पर आने वाले लाभार्थियों का वेरिफिकेशन करने के बाद कोविन (Co-win) अप्लीकेशन पर उनके रिकॉर्ड की इंट्री की जायेगी. वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लाभार्थियों की पहचान फोटोयुक्त पहचान पत्र से की जायेगी. टीम फॉरमेशन को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये.

Also Read: बोकारो में चोरों के कारनामे, 3 बड़ी गाड़ियों पर किया हाथ साफ, अब खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर लॉजिस्टिक्स, शौचालय की व्यवस्था, पानी, बिजली, इंटरनेट कनेक्टिविटी वेंटीलेशन, एंबुलेंस की व्यवस्था आदि को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गयी. वैक्सीनेशन सेंटर में हेल्पडेस्क एरिया, वेटिंग एरिया, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया.

इस बैठक में सिविल सर्जन रांची, अनुमंडल पदाधिकारी सदर/बुंडू, जिला कल्याण पदाधिकारी रांची, उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर/बुंडू, सभी कोषांग के नोडल एवं सहयोगी पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें