23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में तीन घंटे में 30 मिमी हुई वर्षा

रविवार की शाम राजधानी के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. दिन में धूप होने के कारण गर्मी का एहसास भी हो रहा था. शाम पांच बजे से राजधानी के शहरी इलाकों में देर रात तक बारिश हुई. बारिश के कारण कई निचले मुहल्लों में पानी जमा हो गया.

राहत के साथ आफत : बारिश के कारण कई निचले मुहल्लों में पानी जमा हो गया

रांची : रविवार की शाम राजधानी के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. दिन में धूप होने के कारण गर्मी का एहसास भी हो रहा था. शाम पांच बजे से राजधानी के शहरी इलाकों में देर रात तक बारिश हुई. बारिश के कारण कई निचले मुहल्लों में पानी जमा हो गया.

वहीं, कई लोगों के घरों में पानी घुस गया़ दूसरी ओर नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे राहगीरों को खूर परेशानी हुई़ थड़पखना, चेशायर होम रोड में भी सड़कों पर जलजमाव हो गया. काेकर सुंदर विहार में नाली जाम होने के कारण पानी ओवरफ्लो कर घरों में घुस गया. जयपाल सिंह स्टेडियम व प्रेस क्लब के सामने सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया था.

जानकारी के मुताबिक शाम 5.30 बजे से लेकर रात 8.30 बजे तक राजधानी में करीब 30 मिमी से अधिक बारिश हुई. सुबह में 8.30 बजे से लेकर शाम के 5.30 बजे तक मात्र एक मिमी ही बारिश हुई थी. इस दौरान जमशेदपुर में 13 तथा डालटनगंज में छिटपुट बारिश ही हो पायी थी.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 28 जुलाई को राज्य के उत्तर पूर्वी तथा दक्षिण-पूर्वी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. 29 जुलाई को राज्य के मध्य तथा पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इसके बाद मॉनसून कुछ कमजोर पड़ सकता है.

फॉल्ट के चलते कई इलाकों में कटी रही बिजली

रांची : रविवार को राजधानी में बारिश के साथ ही थंडरिंग के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. थंडरिंग इतनी तेज थी कि कई जगहों पर लाइन ट्रिप कर गयी. राजधानी के तीनों ग्रिड के अंदर तैनात कर्मियों को भी अलर्ट पर रहने को बोल दिया गया. हालांकि रात आठ बजे तक किसी भी ग्रिड से 33 केवी लाइन के ट्रिप करने की सूचना नहीं थी. डोरंडा इलाके के कुसई में पूर्व सूचना के तहत दिन के 12.30 बजे जो बिजली कटी, वह दो बजे के बाद आयी.

वहीं दोपहर बाद कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में एलटी केबल की मरम्मत के चलते बिजली बाधित रही. वहीं बहु बाजार स्थित संत बरनाबास अस्पताल, न्यू नगर, बांध गाड़ी इलाके के पास लोकल फॉल्ट के चलते लाइन ट्रिप कर गयी. बारिश के दौरान कोकर, मोरहाबादी, धुर्वा सेक्टर टू सहित कई इलाकों से फ्यूज कॉल आने के चलते शटडाउन लिया गया. हालांकि लाइन की मरम्मत के बाद आपूर्ति थोड़े अंतराल के बाद ही बहाल कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें