रांची : झारखंड में मंगलवार को 30 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने की है. इनमें गुमला के छह, पश्चिमी सिंहभूम के चार, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद,गढ़वा व हजारीबाग के तीन-तीन, कोडरमा,खूंटी के दो-दो, लोहरदगा व पलामू के एक-एक शामिल हैं. इसके अलावा रिम्स में सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति का सैंपल भी पॉजिटिव निकला. वह किस जिले का है यह पता नहीं लग सका है.इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या पांच हो गयी.
झारखंड में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 438 हो गयी है. वहीं, 175 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. गढ़वा में मिले तीन संक्रमित गढ़वा प्रखंड के हैं और तीनों पुणे से लौटे हैं. पश्चिमी सिंहभूम से मिले चार संक्रमित में तीन आनंदपुर और मनोहरपुर के रहनेवाले है. पूर्वी सिंहभूम जिले से मिले तीन संक्रमितों में से दो धालभूमगढ़ और तीसरा सीतारामडेरा का है. धनबाद सदर अस्पताल के दो लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित मिले हैं.
उक्त दोनों कोरोना संदिग्धों का सैंपल लेते थे. सिंदरी की एक छात्रा भी संक्रमित मिली है, जो हाल ही में कोलकाता से लौटी है. उधर, कोडरमा में मिले दो संक्रमितों में भाई-बहन (12 वर्ष व 14 वर्ष)है. दोनों कोरेंटिन में रह रहे हैं. दोनों ही महाराष्ट्र से लौटे थे. जामताड़ा में भी एक मिला मंगलवार को जामताड़ा में भी 26 साल का युवक संक्रमित मिला, लेकिन उसकी जांच प. बंगाल में हुई थी. इस कारण उसे झारखंड के पॉजिटिव केस में नहीं गिना जायेगा.