23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 66 नये मामले, 2206 के करीब पहुंची संख्या

झारखंड में मंगलवार (23 जून, 2020 ) को 66 नये कोरोना संक्रमित (Corona infection) मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 2206 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 51 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

रांची : झारखंड में मंगलवार (23 जून, 2020 ) को 66 नये कोरोना संक्रमित (Corona infection) मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 2206 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 51 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1520 पहुंच गयी है. राज्य में एक्टिव केस 662 है, वहीं 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

मंगलवार (23 जून, 2020 ) को 66 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके तहत सिमडेगा से 24, कोडरमा से 7, पूर्वी सिंहभूम से 5, गुमला से 4, पलामू और रामगढ़ से 3-3, धनबाद, गिरिडीह और लोहरदगा से 2-2 तथा साहिबगंज से 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Also Read: Jagannath Rath Yatra 2020 : सीएम हेमंत सोरेन ने महाप्रभु जगन्नाथ की पूजा कर राज्य में सुख-समृद्धि की मांगी दुआ
मंगलवार को 51 लोग हुए स्वस्थ

राज्य में पिछले 24 घंटे में 51 लोगो ने कोरोना को मात दी है. इसके तहत सिमडेगा से 21, पश्चिमी सिंहभूम से 11, पूर्वी सिंहभूम से 8, चतरा से 6, रांची से 3, सरायकेला और गिरिडीह से 1-1 व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है. इस तरह राज्य में अब तक 1,520 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं.

राज्य में 662 एक्टिव केस

मंगलवार (23 जून, 2020 ) को मिले 53 नये कोरोना संक्रमण के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 662 पहुंची है. सोमवार (22 जून, 2020 ) को 609 एक्टिव केस था. मंगलवार (23 जून, 2020 ) को मिले एक्टिव केस के तहत जिलावार स्थित को देखें तो सिमडेगा में 140, पूर्वी सिंहभूम में 115, कोडरमा में 56, रांची में 55, हजारीबाग मे 47, गुमला में 37, रामगढ़ में 32, पूर्वी सिंहभूम में 31, देवघर में 22, गिरिडीह में 21, लोहरदगा में 15, धनबाद में 13, चतरा मे 13, गढ़वा में 11, जामताड़ा में 8, लातेहार में 8, सरायकेला में 8, बोकारो में 7, गोड्डा में 7, पलामू में 4 और साहिबगंज में 2 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

गुमला शहर में शिक्षिका और उसकी बेटी कोरोना संक्रमित

गुमला शहर के शास्त्री नगर में मां और बेटी कोरोना संक्रमित पायी गयी. मां शिक्षिका है. प्रशासन ने दोनों को होम कोरेंटिन किया था. इसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जानकारी के अनुसार, शिक्षिका अपने पति और बेटी के साथ 16 जून, 2020 को दिल्ली से गुमला आयी थी. दिल्ली से लौटने के बाद शास्त्री नगर स्थित किराये के मकान में रह रहे थे. जहां उन्हें सर्दी और खांसी की शिकायत थी. इसकी जांच कराने के लिए वे गुमला के एक डॉक्टर के पास पहुंचे थे, तो उन्होंने कोरोना जांच के लिए लिखा था. लेकिन दोनों वहां से भाग गये थे. तब डॉक्टर ने इसकी सूचना सिविल सर्जन को दिया था.

17 जून, 2020 को दोनों मां- बेटी का सैंपल लेकर होम कोरेंटिन किया गया था. इधर, मां- बेटी के पॉजिटिव होने की पुष्टि होने पर मंगलवार को कोरोना स्पेशल टीम ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया. वहीं, पूरे इलाके को सील कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, बेटी दिल्ली में पढ़ाई करती है. उम्र करीब 25 वर्ष है. शिक्षिका के पति की भी तबीयत खराब हुआ था. उसके बाद पति का इलाज कराने शिक्षिका दिल्ली ले गयी थी. इधर, लॉकडाउन लगने के बाद वे लोग दिल्ली में फंस गये थे. 16 जून को दंपती और बेटी दिल्ली से गुमला लौटे थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें