16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड लौटने के इंतजार में 5.50 लाख लोग, दिल्ली-महाराष्ट्र के 90 हजार प्रवासी की वापसी से हो सकता है कोरोना विस्फोट

Covid19 Pandemic in Jharkhand: रांची : झारखंड के 5.50 लाख (साढ़े पांच लाख) श्रमिक और प्रवासी अपने घर लौटना चाहते हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र में फंसे 90 हजार लोगों ने आवेदन किये हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज ये दोनों राज्य काफी संवेदनशील हैं. यदि दिल्ली और महाराष्ट्र से 90 हजार लोगों को झारखंड आने की अनुमति मिल गयी, तो प्रदेश में कोविड19 के संक्रमण का विस्फोट हो सकता है.

रांची : झारखंड के 5.50 लाख (साढ़े पांच लाख) श्रमिक और प्रवासी अपने घर लौटना चाहते हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र में फंसे 90 हजार लोगों ने आवेदन किये हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज ये दोनों राज्य काफी संवेदनशील हैं. यदि दिल्ली और महाराष्ट्र से 90 हजार लोगों को झारखंड आने की अनुमति मिल गयी, तो प्रदेश में कोविड19 के संक्रमण का विस्फोट हो सकता है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: हिंदपीढ़ी के निवासी को जारी हुआ E-Pass, लॉकडाउन में बर्बाद हुए गुमला के किसान

दूसरी तरफ, दिल्ली और महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों की घर वापसी कराने को लेकर झारखंड सरकार भी पसोपेश में है. कोरोना के हॉटस्पॉट एरिया से मजदूरों को निकालने में परेशानी हो रही है. राज्य सरकार को दोनों राज्यों में फंसे मजदूरों के लगातार फोन आ रहे हैं. ये लोग सरकार से प्रदेश वापसी की गुहार लगा रहे हैं.

कोरोना सहायता एप्प में बाहर फंसे राज्य के 5.50 लाख से अधिक मजदूरों ने घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें महाराष्ट्र के 65 हजार और दिल्ली के 25 हजार प्रवासी झारखंडी भी शामिल हैं. इन राज्यों से अब तक एक भी स्पेशल ट्रेन नहीं चली है. लॉकडाउन के लिए सबसे पहले तेलंगाना से एक स्पेशल ट्रेन झारखंड के लिए ही चली थी, जिसमें 1200 प्रवासी कामगार अपने घर आये थे.

Also Read: Coronavirus Jharkhand Update : हिंदपीढ़ी से बैरिकेडिंग लांघकर भागते 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

हालांकि, महाराष्ट्र से झारखंड के प्रवासी श्रमिकों की वापसी कराने का इंतजाम जिस नोडल पदाधिकारी एपी सिंह पर है, उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर बातचीत चल रही है. जल्द ही प्लेटफार्म खाली मिलने पर ट्रेन चलायी जायेगी.

दूसरी तरफ, दिल्ली के प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए नोडल पदाधिकारी बनाये गये विनय चौबे ने कहा है कि ट्रेन के अलावा ई-पास की भी व्यवस्था की गयी है. ऐसे में जो लोग निजी वाहन से आने में सक्षम हैं, वे आ सकते हैं.

Also Read: Covid19 Outbreak: गढ़वा में एक साथ 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आधी रात में सक्रिय हुआ प्रशासन

ज्ञात हो कि 1 मई से 9 मई के बीच करीब 14 ट्रेनें तेलंगाना, राजस्थान, केरल, गुजरात, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु से आयी हैं. इन ट्रेनों में 15 हजार से अधिकलोग अपने घर लौटे हैं.

राजस्थान से 3351 मरीज आये हैं, जबकि केरल से 2304, तेलंगाना से 2105, सूरत से 2431, एर्नाकुलम से 2251, पंजाब से 1188 और वेल्लोर से 1237 प्रवासी श्रमिक झारखंड पहुंचाये गये हैं. उल्लेखनीय है कि इन सभी की सघन जांच की जा रही है और संदेह होने पर उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया जा रहा है.

Also Read: Covid19 Outbreak: धनबाद में कोरोना का मरीज मिलने के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन, दो मुहल्ला में कर्फ्यू

उल्लेखनीय है कि झारखंड में शुक्रवार देर रात रिम्स से आयी रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 22 नये मामलों की पुष्टि हुई. यह राज्य में किसी एक दिन में कोरोना संक्रमण का सर्वाधिक स्तर है. नये मामलों में से 20 गढ़वा से हैं एवं 2 कोडरमा से हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 154 तक पहुंच गयी है.

वहीं, रिम्स में मुंबई से निजी टैक्सी से पहुंचा एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को भी भर्ती किया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट मुंबई से आयी और वह संक्रमित पाया गया. गिरिडीह के रहने वाले इस श्रमिक ने बताया कि उसके साथ उसी टैक्सी से आये तीन अन्य श्रमिक दरभंगा में अपने गांव चले गये और मुंबई से आयी रिपोर्ट में उनके भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Also Read: Bokaro Covid19: तेलो में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से चिंतित हैं 40 टोलों की 25 हजार की आबादी

राज्य में अब तक 74 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि तीन अन्य की मौत हो चुकी है. राज्य की राजधानी रांची को देश के 129 अन्य जिलों के साथ रेड जोन घोषित किया जा चुका है.

कब-कौन सी ट्रेन कहां से आयी

  • 01 मई, 2020 को पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन तेलंगाना से हटिया के लिए चली. इसमें 1200 अपने घर लौटे

  • 03 मई, 2020 को राजस्थान कोटा से 956 छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची04 मई, 2020 को केरल से 1175 मजदूरों को लेकर चली विशेष ट्रेन पहुंची धनबाद

  • 04 मई, 2020 को ही राजस्थान के नागौर से 905 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन बरकाकाना आयी

  • 04 मई, 2020 को केरल से 1129 मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन जसीडीह पहुंची

  • 05 मई, 2020 को तेलंगाना से झारखंड के 905 मजदूरों को लेकर टाटानगर आयी स्पेशल ट्रेन

  • 06 मई, 2020 को गुजरात के सूरत से 1233 मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचाया गया

  • 06 मई, 2020 को ही आंध्रप्रदेश के एर्नाकुलम से हटिया आये 1167 मजदूर

  • 07 मई, 2020 को गुजरात के सूरत से 1198 मजदूरों को लेकर धनबाद पहुंची स्पेशल ट्रेन

  • 07 मई, 2020 को आंध्रप्रदेश के एर्नाकुलम से जसीडीह पहुंची ट्रेन. इसमें 1084 मजदूर लौटे

  • 07 मई, 2020 को पंजाब से 1188 मजदूरों को स्पेशल ट्रेन ने पलामू पहुंचाया

  • 08 मई, 2020 को वेल्लोर से 1237 बीमार लोगों को लेकर स्पेशल ट्रेन हटिया पहुंची

  • 09 मई, 2020 को आंध्रप्रदेश के कर्नूल से प्रवासी मजदूरों और नागरिकों को लेकर विशेष ट्रेन रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें