Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की बजट घोषणा के नौ माह बाद गरीब परिवारों को जनवरी से दाल मिलेगी. इस योजना से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े 65 लाख से अधिक गरीब परिवार लाभान्वित होंगे. खाद्य आपूर्ति विभाग ने दाल खरीद को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. दिसंबर माह में प्रक्रिया पूरी करने के बाद दाल का आंवटन किया जायेगा. निविदा खोलने की तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की गयी है. इसके बाद कार्यादेश का आवंटन होगा.
अगस्त में कैबिनेट से मिली मंजूरी
झारखंड के 65 लाख गरीब परिवारों को जनवरी से दाल मिलेगी. सरकार की ओर से चालू वित्तीय वर्ष (2022-23) में योजना से जुड़े परिवारों को अनुदानित दर पर एक किलोग्राम दाल प्रतिमाह उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी थी. इसको लेकर 490 करोड़ रुपये के व्यय का प्रस्ताव है. बजट घोषणा के बाद अगस्त माह में इस योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिली.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में पलमा से गुमला फोर लेन सड़क बनाने में क्या हो रही है परेशानी ?
दाल की खरीद को लेकर निकाली गयी निविदा
कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद विभाग की ओर से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) के तहत टेंडर डॉक्यूमेंट की प्रक्रिया पूरी की गयी. अब सरकार की ओर से चना दाल खरीद को लेकर निविदा (टेंडर) निकाली गयी है.
Also Read: झारखंड के साहिबगंज समेत 9 जिलों के किसानों को प्राकृतिक खेती की मिलेगी ट्रेनिंग, ये है प्लान
26 दिसंबर को खुलेगी निविदा
निविदा में भाग लेने वाली कंपनी को नौ करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देनी होगी. निविदा खोलने की तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की गयी है. इसके बाद कार्यादेश का आवंटन होगा.
Also Read: Albert Ekka Death Anniversary: परमवीर अलबर्ट एक्का की हाजिरी वाला रजिस्टर स्कूल से हो गया गायब !