15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 8वीं पास ट्रक का खलासी बना साइबर क्रिमिनल, रिटायर्ड जीएम से की दो लाख की ठगी

सीआईडी और देवघर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में देवघर से दो साइबर क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी हुई है. बताया गया कि साइबर क्रिमिनल्स ने रिटायर्ड जीएम को निशाना बनाते हुए दो लाख रुपये की ठगी की. इस ठगी का मास्टरमाइंड आठवीं पास ट्रक का एक खलासी है.

Jharkhand Cyber Crime News: जामताड़ा के बाद अब देवघर साइबर क्रिमिनल्स का सेफ जोन बनता जा रहा है. हर दिन यहां से साइबर क्राइम से जुड़ी खबरें आ रही है. इसी कड़ी में सीआईडी और देवघर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देवघर से दो साइबर क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी हुई है. आठवीं पास एक ट्रक का खलासी साइबर क्रिमिनल बना और रिटायर्ड जीएम को निशाना बनाते हुए उनके बैंक अकाउंट से दो लाख रुपये की ठगी कर ली.

क्या है मामला

रांची में सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि रिटायर्ड जीएम आभाष कुमार के खाते से दो लाख रुपये से अधिक की निकासी फर्जी तरीके से की गई थी. बताया कि आभाष कुमार ऑनलाइन फ्लाइट का टिकट बुक कर रहे थे. लेकिन, तकनीकी दिक्कत आने पर उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर कॉल किया. लेकिन, कॉल कस्टमर केयर में न लगकर साइबर क्रिमिनल के दिये नंबर पर लग गया. इसके बाद साइबर क्रिमिनल की ओर से आभाष कुमार को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा. ऐप डाउनलोड होने के बाद उसके अकाउंट से रुपये के ट्रांजेक्शन होने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ.

दो साइबर क्रिमिनल्स की हुई गिरफ्तारी

पीड़ित ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही इस मामले में जांच शुरू हुई, तो परत दर परत खुलासा होने लगा. इस दौरान पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर दो साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया. वहीं, एक अन्य साइबर क्रिमिनल की तलाश जारी है.

Also Read: झारखंड : गिरिडीह के दो साइबर क्रिमिनल्स रांची में बैठकर करता था ठगी, हुई गिरफ्तारी

ट्रक खलासी आरिफ राजा है मास्टरमाइंड

सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि ठगी के पैसे को साइबर क्रिमिनल्स ने कई ऑनलाइन साइट पर सामान खरीदने में इस्तेमाल किया था. वहीं, कहा कि इस पूरे घटना का मास्टरमाइंड आरिफ राजा है. आरिफ राजा मुख्य रूप से ट्रक में खलासी का काम करता है. इसने ठगी करना अपने रिश्तेदार इमरान अंसारी से सीखा है. कहा कि साइबर ठगी करने वालों का गैंग देवघर में अब भी सक्रिय है. उन्होंने कहा कि रातों रात अमीर बनने का सपना देख कर युवा साइबर अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें