13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : रांची में ड्यूटी से गायब मिले 9 सरकारी डॉक्टर, सिविल सर्जन ने किया शो कॉज, कटेगा वेतन

निरीक्षण के दौरान करीब नौ डॉक्टर और दो स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में तीन एलोपैथिक, जबकि दो आयुष डॉक्टर गायब मिले. मांडर में तीन और ब्राम्बे में एक डॉक्टर ड्यूटी से गायब थे. इससे सिविल सर्जन नाराज हुए. इनके औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया.

Jharkhand News : रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने सोमवार को जिले के बाहरी इलाकों में पड़ने वाले सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने अस्पतालों का भ्रमण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सक कक्ष में पहुंचकर एटेंडेंस रजिस्टर मंगाकर जांच की. इसके साथ ही अस्पताल कर्मी को भी मौके पर बुलवाया. यहां तैनात चिकित्सा पदाधिकारी के साथ ही उपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की जानकारी ली. इस क्रम में अनुपस्थित 9 डॉक्टरों को उन्होंने शो कॉज किया है.

निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप

निरीक्षण के दौरान करीब नौ डॉक्टर और दो स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में तीन एलोपैथिक, जबकि दो आयुष डॉक्टर गायब मिले. मांडर में तीन और ब्राम्बे में एक डॉक्टर ड्यूटी से गायब थे. इसे देख सिविल सर्जन नाराज हुए. इसके साथ ही उन्होंने मौके से ही सभी को बारी-बारी से फोन मिलाया. दूसरी ओर किसी ने भी सीएस का फोन नहीं उठाया. सभी गायब कर्मी की हाजिरी काट दी गयी. सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण और उपस्थिति पंजी से हाजिरी काटे जाने से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. कई डॉक्टर उनके वहां पहुंचने के बाद आए.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast:रांची में झमाझम बारिश, झारखंड में कब तक हैं बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका

ब्राम्बे अस्पताल की जर्जर इमारत में हो रहा था इलाज

ब्राम्बे में जांच के क्रम में एक चिकित्सक गायब मिले. हालांकि, यहां अस्पताल का भवन काफी जर्जर है. जगह-जगह छत से पानी टपक रहा था. यहां इमारत पूरी तरह से खंडहर में तब्दील होती जा रही है. इमरजेंसी वार्ड सहित अस्पताल के विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के क्रम में कई खामियां दिखीं, सभी रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा.

कटेगा वेतन

रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि महालया पर कुछ सरकारी कार्यालय बंद रहता है, लेकिन अस्पताल खुले रहते हैं. औचक निरीक्षण किया गया था. कुछ चिकित्सक और कर्मी गायब मिले हैं. जांच के बाद उनकी उपस्थिति काटी गई है. उनका वेतन भी काटा जाएगा. उनसे शो-कॉज पूछा जाएगा.

रिपोर्ट : बिपिन सिंह, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें