Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का महत्वाकांक्षी महाअभियान आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार का आयोजन पिछले 12 अक्टूबर से राज्यभर की विभिन्न पंचायतों में किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस महा अभियान का शुभारंभ गिरिडीह से किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री चाईबासा, बोकारो और कोडरमा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अभियान की समीक्षा कर रहे हैं. आपको बता दें कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है. प्रथम चरण 12 से 22 अक्टूबर तक है, जबकि दूसरा चरण 1 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित होगा.
नौ लाख से अधिक आवेदन हुए प्राप्त
इस महाअभियान में कुल 9,57,614 लाभुकों से 10, 40,476 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं. इनमें से 4,78,747 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया, जबकि 5,61,729 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में है. सरकार की मुख्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत अब तक 5,42,094 लाभुकों द्वारा 5,77,380 आवेदन दिये गये हैं. इनमें से 2,46,615 आवेदन का निष्पादन किया जा चुका है एवं 3,30,765 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में हैं.
लाभुकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य
महाअभियान के जरिए सरकार का लक्ष्य लोगों को योजनाओं से जोड़ना है. सरकार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. आंकड़ों पर गौर करें, तो सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना के तहत अब तक कुल 1,19,701 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 68,311 लाभुकों को अब तक योजना का लाभ मिल चुका है, जबकि 51,216 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में है. मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए अब तक कुल 92,817 आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनमें से 21,168 बेटियों का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है. शेष 71,269 आवेदनों का निष्पादन प्रक्रियाधीन है. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत अब तक कुल 46,116 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 10,786 लोगों को लाभ हुआ है. 34,969 आवेदन की स्वीकृति शेष है.
Also Read: Jharkhand Foundation Day 2022: लातेहार के ललमटिया डैम की खूबसूरती पर्यटकों को करती है आकर्षित
आवेदनों का तेजी से हो रहा निष्पादन
सर्वजन पेंशन योजना के लिए विभिन्न शिविरों में अब तक 13,272 आवेदन प्राप्त हुए, उनमें से 6,002 लाभुकों को पेंशन की स्वीकृति मिली, जबकि 7,008 आवेदन प्रक्रियाधीन है. सरकार को केसीसी के तहत 14,756 आवेदन मिले, कुल 3,948 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मिला, जबकि 10,697 किसानों के आवेदन की जांच चल रही है. नया हरा राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए अब तक कुल 4,150 लोगों ने आवेदन दिया है, उनमें से 1,485 लोगों का रजिस्ट्रेशन सुनिचित हुआ, जबकि 2,603 आवेदन जांच के बाद स्वीकृत होंगे. नया हरा राशन कार्ड की प्राप्ति के लिए 1,647 आवेदन प्राप्त किए गये हैं, उनमें से 929 लाभुकों को नया हरा राशन कार्ड से आच्छादित कर दिया गया है शेष 712 लाभुकों के आवेदन प्रक्रियाधीन है. श्रमिकों को मनरेगा के तहत कार्य आवंटन में पिछले सात दिनों में प्रगति देखी गई है, अब तक 24,379 आवेदन प्राप्त हुए, 15,042 श्रमिकों को कार्य आवंटन हुआ, जबकि शेष 9,271 श्रमिकों का कार्य आवंटन कार्य प्रगति पर है.
अलग-अलग जिलों में जायेंगे अधिकारी
राज्य सरकार ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को विभिन्न जिलों का प्रभार दिया है. विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव एवं सचिव अलग-अलग दिन अपने-अपने जिलों में जाकर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार की प्रगति की समीक्षा करेंगे और समस्याओं तथा सुझावों की जानकारी लेंगे. राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार 12 अक्टूबर से 14 नवंबर 2022 तक बतौर प्रभारी जिलों में भ्रमण करेंगे.