Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी जिले के उपायुक्तों को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद कर आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. विभिन्न पंचायतों में जागरूकता रथ, माइकिंग, पंपलेट वितरण, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को गिरिडीह से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुभारंभ करेंगे.
नुक्कड़ नाटक का प्रभाव सबसे अधिक
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए राज्य सरकार नुक्कड़ नाटक का सहारा ले रही है. लोगों को उनकी ही भाषा में कार्यक्रम और उससे होने वाले लाभ की जानकारी मिल रही है. इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं से संबंधित पंपलेट लोगों के बीच वितरित किए जा रहे हैं. लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है.
सीएम हेमंत सोरेन ने दिया सभी डीसी को निर्देश
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित कर आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने सभी जिले के उपायुक्तों को दिया है. सरकार ने सरल एवं सहज रूप से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उससे लाभान्वित करना लक्ष्य तय किया है. पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ ऑन द स्पॉट मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है.
समस्याओं का समाधान और परिसंपत्तियों का होगा वितरण
झारखंड में 12 अक्टूबर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार महाअभियान शुरू होगा. अभियान दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर एवं दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक आयोजित होगा. इसमें उन पंचायतों को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी, जहां पिछले वर्ष किसी वजह से शिविर नहीं लग पाया था. अभियान के जरिए सरकार की योजनाएं जैसे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, छात्रवृत्ति योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री दो चरणों में विभिन्न जिलों में आयोजित शिविर का निरीक्षण करेंगे.