25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पलामू, खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम से 4 आरोपी घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट

पश्चिमी सिंहभूम में बड़ा बाबू को 5 हजार घूस लेते अरेस्ट किया गया है. खूंटी में राजस्व उपनिरीक्षक को 5 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया गया है, वहीं पलामू में 10 हजार घूस लेते नगर परिषद के प्रधान सहायक को अरेस्ट किया गया है.

रांची: झारखंड एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के लिए आज गुरुवार का दिन बेहद खास रहा. जमशेदपुर, पलामू व रांची एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर तीन जिलों से आरोपियों को रिश्वत लेते रंगहाथ अरेस्ट कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पश्चिमी सिंहभूम में बड़ा बाबू को 5 हजार घूस लेते अरेस्ट किया गया है. खूंटी में राजस्व उपनिरीक्षक को 5 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया गया है, वहीं पलामू में 10 हजार घूस लेते नगर परिषद के प्रधान सहायक को अरेस्ट किया गया है.

पश्चिमी सिंहभूम में बड़ा बाबू 5 हजार घूस लेते अरेस्ट

पश्चिमी सिंहभूम जिले के झींकपानी के दुरूला के रहने वाले सागर हेस्सा ने एसीबी में शिकायत की कि चाईबासा (ग्राामीण) विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता को ग्रामीण क्षेत्र में होलर मशीन व आटा चक्की चलाने की जानकारी नहीं होने के कारण गलत टैरिफ में सिक्योरिटी मनी के रूप में 81100 रुपये जमा कर दिया था, जिसकी वापसी के लिए आवेदन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल चाईबासा जाकर वहां के हेड क्लर्क (बड़ा बाबू) शंभू कुमार से संपर्क किया. पैसे वापसी के लिए उन्होंने 5 हजार रुपये घूस मांगा. वे रिश्वत नहीं देना चाहते थे. जांच में एसीबी ने इस मामले को सही पाया. इसके बाद उसे रिश्वत लेते टीम ने रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया. एसीबी, जमशेदपुर का 2023 में ये चौथा ट्रैप था.

Undefined
झारखंड एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पलामू, खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम से 4 आरोपी घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट 3
Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन

पलामू में 10 हजार घूस लेते नगर परिषद का प्रधान सहायक अरेस्ट

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) झारखंड ने दूसरी कार्रवाई पलामू में की. पलामू एसीबी की टीम ने विश्रामपुर नगर परिषद के प्रधान सहायक अनिल कुमार व आदेशपाल जितेंद्र बहेलिया को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. आरोपी अनिल कुमार ने किसी कार्य के लिए पीड़ित से 10 हजार रुपए की मांग की थी. इसके बाद पीड़ित ने इस बात की जानाकारी एसीबी को दी थी. जांच में मामला सही पाये जाने पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल कुमार को 10 हजार रुपये के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया. फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Undefined
झारखंड एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पलामू, खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम से 4 आरोपी घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट 4
Also Read: झारखंड: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी भाकपा माओवादी राजेश ढेर

खूंटी में राजस्व उपनिरीक्षक 5 हजार घूस लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झारखंड ने तीसरी कार्रवाई खूंटी में की. एसीबी रांची की टीम ने खूंटी तहसील कार्यालय के राजस्व उपनिरीक्षक अरविंद बिहारी दास को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. किसी कार्य के लिए आरोपी ने पांच हजार रुपये घूस की मांग की थी. इसके बाद पीड़ित ने इस बात की जानाकारी एसीबी को दी. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 5000 हजार रुपये के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें