रांची: पथ निर्माण विभाग (सरायकेला) में पदस्थापित कनीय अभियंता (जेई) अशोक कुमार के पास करोड़ों की संपत्ति होने की जानकारी एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) को मिली है. सरकार के निर्देश पर एसीबी ने जेई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में प्रीलिमिनरी इंक्वायरी (पीई) दर्ज कर लिया है. जेई और उनके परिवार के नाम पर अर्जित संपत्ति की जांच भी एसीबी ने शुरू कर दी है.
जमशेदपुर के सोनारी में एक मंजिला फ्लैट
जानकारी के अनुसार एसीबी को इस बात की जानकारी मिली थी कि अभियंता अशोक का जमशेदपुर के सोनारी में एक मंजिला फ्लैट है. इसमें दो फ्लोर का व्यावसायिक उपयोग किया जाता है, जबकि चार मंजिला आवासीय है. इसके साथ ही जांच में पता चला कि अभियंता की पत्नी के नाम पर भी छह-सात जमीन से संबंधित डीड हैं. मानगो और पटमदा में भी फ्लैट है. इस बातों की जानकारी मिलने के बाद गोपनीय ढंग से अभियंता और उनके परिवार के नाम पर अर्जित संपत्ति के बारे में जानकारी जुटायी गयी. एसीबी को इस बात की भी आशंका है कि अभियंता ने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. उनके खिलाफ पीई दर्ज करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी गयी.
नोटिस भेजकर की जा सकती है पूछताछ
अनुमति मिलने के बाद पीई दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. जांच के दौरान एसीबी के अधिकारी अब अभियंता से उनके आय और व्यय के अलावा उनके और उनके परिवार के नाम पर अर्जित संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. अभियंता को नोटिस भेजकर उनसे पूछताछ की जा सकती है.