18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में 1237 छात्राओं के एडमिशन पर लगी मुहर

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में कांके विधानसभा क्षेत्र से विधायक समरी लाल, सांसद व विधायक के प्रतिनिधि मौजूद थे.

रांची: रांची जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं के एडमिशन को लेकर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में कुल 1237 बालिकाओं के नामांकन पर सहमति बनी. इस दौरान बिरहोर बालिकाओं के नामांकन पर विशेष जोर दिया गया. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी चयनित बालिकाओं को नामांकन होने पर बहुत बधाई दी एवं बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. आपको बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए खलारी, बुंडू, अनगड़ा एवं कांके प्रखंड की बिरहोर बालिकाओं पर विशेष जोर दिया गया.

जिला स्तरीय बैठक में बनी सहमति

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज गुरुवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में कांके विधानसभा क्षेत्र से विधायक समरी लाल, सांसद व विधायक के प्रतिनिधिगण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अवर विद्यालय निरीक्षक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी वार्डन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: अवैध खनन पर अमानत नदी के समीप छापेमारी, 30 हजार सीएफटी बालू जब्त, चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड से चयनित नामांकन सूची को मिला अप्रूवल

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रखण्ड स्तरीय समिति से अनुशंसित बालिकाओं के अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक में 6ठी कक्षा में कुल 891 बालिकाओं एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कुल 247 एवं अन्य 99 यानी 1237 बालिकाओं का चयन समिति द्वारा अनुमोदित किया गया.

Also Read: झारखंड: बहला-फुसलाकर सात साल की मासूम बच्ची से हैवानियत, पुलिस ने अधेड़ शख्स को भेजा जेल

बिरहोर बालिकाओं के नामांकन पर विशेष जोर दिया गया

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए बिरहोर बालिकाओं के नामांकन के लिए खलारी, बुंडू, अनगड़ा एवं कांके प्रखंड पर विशेष जोर दिया गया.

Also Read: झारखंड: घर में जमीन पर सो रहा था दंपति, सांप काटने से पति-पत्नी की मौत, झाड़-फूंक ने ले ली जान

रांची के उपायुक्त ने छात्राओं को एडमिशन की दी बधाई

रांची जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में एडमिशन को लेकर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक की. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में कुल 1237 बालिकाओं के नामांकन पर सहमति बनी. इस दौरान बिरहोर बालिकाओं के नामांकन पर विशेष जोर दिया गया. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी चयनित बालिकाओं को नामांकन होने पर बहुत बधाई दी एवं बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

Also Read: झारखंड: आतंकी संगठन ISIS के लिए काम करनेवाले इंजीनियरिंग के छात्र फैजान अंसारी को लाया गया रांची, भेजा गया जेल

सीट खाली रहने पर वेटिंग लिस्ट वालों का होगा एडमिशन

रांची के उपायुक्त ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन में प्रतीक्षा सूची में रखी गयी बालिकाओं का चयन किसी बालिका के नामांकन नहीं लेने की स्थिति में कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

विद्यालय की मरम्मत का कार्य करें पूरा

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खलारी की शिफ्टिंग से पहले चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया एवं संबंधित वैसे विद्यालय जहां मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, उसे पूरा कराने को कहा.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनते ही हंसने लगते हैं लोग, आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

सभी चयनित बालिकाओं को नामांकन पर बधाई

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में चयनित होने पर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं एवं उन्हें बेहतर शिक्षा लेते हुए भविष्य में अपना, रांची एवं झारखंड का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें