15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alert: 11वीं में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार, रांची के इन स्कूलों में मिल रहा फॉर्म, देखें डिटेल्स

स्कूल प्रबंधकों के अनुसार 11वीं के सत्र 2023-24 में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया बोर्ड परीक्षा के बाद शुरू की जायेगी. इस क्रम में स्कूल के विद्यार्थियों को छूट मिलेगी. वहीं, दूसरे स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एडमिशन के दौरान मार्क्स क्राइटेरिया अलग से तय की जायेगी.

Jharkhand News: सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी. इधर राजधानी के निजी स्कूलों में 11वीं में नामांकन की तैयारी शुरू हो गयी है. प्रमुख स्कूलों ने नये सत्र 2023-24 का एडमिशन फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 700 से 2500 रुपये तक निर्धारित किया गया है. कई स्कूलों में नौवीं कक्षा तक के लिए भी आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है.

एडमिशन और टेस्ट की सूचना मोबाइल पर आयेगी

11वीं में एडमिशन के लिए टेस्ट से गुजरना होगा. टेस्ट की तिथि की घोषणा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जायेगी. स्कूल की ओर से एडमिशन और एप्टीट्यूड टेस्ट की तिथि का जानकारी विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इमेल आइडी पर भेजी जायेगी. टेस्ट में सफल विद्यार्थियों की काउंसेलिंग होगी, इसके बाद 10वीं में प्राप्त अंक के आधार पर विद्यार्थियों को साइंस के पीसीबी (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) और पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स), कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज (आर्ट्स) संकाय में नामांकन दिया जायेगा.

अवसर डायरेक्ट एडमिशन का भी

आवेदक को स्कूल की ओर से डायरेक्ट एडमिशन की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए स्कूलों ने शर्त तय की है. सीबीएसइ, आइसीएसइ, जैक, बिहार बोर्ड या पश्चिम बंगाल बोर्ड के 10वीं स्टेट टॉपर को डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा मिलेगी. साथ ही बोर्ड के वैसे विद्यार्थी जिन्हें 95% से अधिक हासिल होंगे, उन्हें नामांकन के क्रम में सुविधा दी जायेगी. इसके अलावा साइंस और मैथ्स ओलिंपियाड, एनटीएसइ के प्रथम चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के आवेदन को भी प्राथमिकता दी जायेगी.

ऑप्शनल सब्जेक्ट को भी चुनने का मौका

11वीं में विद्यार्थियों को मुख्य विषय के साथ अतिरिक्त विषय यानी ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने का भी अवसर मिलेगा. पीसीएम का चयन करने वाले अभ्यर्थियों के मुख्य विषय में इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होगा. वहीं, अतिरिक्त विषय के रूप में कंप्यूटर साइंस, इंफॉरमेशन प्रैक्टिसेस, ग्राफिक्स, पेंटिंग, फिजिकल एजुकेशन, इकोनॉमिक्स, हिंदुस्तानी म्यूजिक, शास्त्रीय नृत्य और विदेशी भाषा का चयन कर सकते हैं़ पीसीबी में मैथ्स, पेंटिंग, पीएचइ, ग्राफिक्स, म्यूजिक, डांस और विदेशी भाषा का विकल्प मिलेगा. कॉमर्स के विद्यार्थी पांचवें विषय में मैथ्स, पेंटिंग, पीएचइ, ग्राफिक्स, म्यूजिक, डांस, इंटरप्रेन्योशिप और विदेशी भाषा का चुनाव कर सकते हैं. वहीं ह्यूमैनिटीज का चयन करने वाले विद्यार्थियों के पास मैथ्स, सोशियोलॉजी, लीगल स्टडीज, ज्योग्रफी, म्यूजिक, डांस और विदेशी भाषा का विकल्प होगा.

आइसीएसइ स्कूलों में अभी नहीं मिल रहा फॉर्म

शहर के प्रमुख आइसीएसइ स्कूलों में भी बोर्ड परीक्षा चल रही है. स्कूल प्रबंधकों के अनुसार 11वीं के सत्र 2023-24 में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया बोर्ड परीक्षा के बाद शुरू की जायेगी. इस क्रम में स्कूल के विद्यार्थियों को छूट मिलेगी. वहीं, दूसरे स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एडमिशन के दौरान मार्क्स क्राइटेरिया अलग से तय की जायेगी. डायरेक्ट एडमिशन का भी मौका दिया जायेगा.

इन स्कूलों में मिल रहा फॉर्म

स्कूल – आवेदन की तिथि – शुल्क

  • डीपीएस रांची – 31 मार्च तक – 2000 रुपये

  • जेवीएम श्यामली – 21 मार्च तक – 2000 रुपये

  • टेंडर हार्ट – 01 मार्च से – 1200 रुपये

  • मनन विद्या – मिल रहा है – 1000 रुपये

  • सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी – 15 मार्च के बाद – 2000 रुपये

  • शारदा ग्लोबल – 15 मार्च से – 1000 रुपये

  • सरला बिरला स्कूल – —– – 2500 रुपये

  • कैंब्रियन स्कूल, कांके – 25 फरवरी तक – 1000 रुपये

  • डीएवी हेहल – 08 अप्रैल तक – 1500 रुपये

  • फिरायालाल स्कूल – 26 अप्रैल से – 1000 रुपये

  • गुरुनानक स्कूल – मिल रहा है – 1500 रुपये

  • ब्रिजफोर्ड तुपुदाना – 15 मार्च से – 1200 रुपये

  • चिरंजीवी कंसेप्ट – 31 मार्च तक – 1000 रुपये

Also Read: CBSE Board 12th Exam 2023: अंग्रेजी का पेपर था आसान, लेकिन लेंदी, बोले – स्टूडेंट्स और टीचर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें