18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: 8 दिनों के ED रिमांड पर अधिवक्ता राजीव कुमार,पंकज मिश्रा व बच्चू यादव की हिरासत अवधि बढ़ी

रांची के PMLA स्पेशल कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को आठ दिनों के ED रिमांड पर दिया है. गुरुवार को ईडी कोर्ट में राजीव कुमार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई. वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा और बच्चू यादव की हिरासत अवधि बढ़ा दी गयी है.

Jharkhand News: कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की रांची के PMLA के विशेष न्यायाधीश की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई. कोर्ट ने ED को आठ दिनों के पुलिस रिमांड पर राजीव कुमार को दिया है. दूसरी ओर, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार बच्चू यादव की भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई है. इसके अलावा JMM नेता पंकज मिश्रा का मेडिकल रिपोर्ट भी भेजा है. कोर्ट ने दोनों की हिरासत अवधि बढ़ा दी है.

ईडी को आठ दिनों का मिला रिमांड

मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को गत 31 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इसी मामले को लेकर रांची के PMLA के विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में गुरुवार को पेशी हुई. इस संबंध में ED के अनुरोध पर अधिवक्ता राजीव कुमार को पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. गुरुवार को राजीव कुमार की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. इस दौरान ED ने 14 दिनों की रिमांड अवधि मांगी थी. इस पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद ED को आठ दिनों के रिमांड पर दिया है. राजीव कुमार की रिमांड अवधि शनिवार से शुरू होगी.

Also Read: कोलकाता में गिरफ्तार झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की आज रांची के PMLA कोर्ट में पेशी

पंकज मिश्रा और बच्चू यादव की हिरासत अवधि बढ़ी

वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार बच्चू यादव की भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ED कोर्ट में पेशी हुई. बच्चू यादव फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद है. इसके अलावा ईडी कोर्ट में JMM नेता पंकज मिश्रा का मेडिकल रिपोर्ट रिम्स के मेडिकल बोर्ड की ओर से भेजा गया. कोर्ट ने दोनों की हिरासत अवधि बढ़ा दी है. मालूम हो कि गत ईडी ने चार अगस्त को बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था. वहीं, ईडी कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी थी. इस पर कोर्ट ने छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया था. ईडी ने छह अगस्त से रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की थी. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद बच्चू यादव को जेल भेज दिया गया था.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें