रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सोमवार से विमानों का परिचालन शुरू हो जायेगा. पहले दिन संभवत: नौ विमानों का परिचालन होगा. इसमें बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई के विमान होंगे. हालांकि मुंबई से विमान सेवा शुरू होने को संभावित माना जा रहा है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के विरोध के कारण अभी संशय की स्थित बनी हुई है. वहीं, सोमवार से शुरू होनेवाली विमान सेवा की तैयारियों का जायजा रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे रविवार को लिया. उन्होंने तैयारियों पर खुशी जाहिर की.
Also Read: बिहार : पटना से आज 15 जोड़ी विमान भरेंगे उड़ान, जानें सारी जानकारी
उधर, एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने कहा कि नये एसआेपी के तहत एयरलाइंस और पैसेंजर्स के लिए गाइडलाइंस दी गयी है. उसी अनुरूप सारी व्यस्थाएं की गयी हैं. किसी भी यात्री को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. यात्रियों के आवागमन वाले मार्ग में कोई भीड़-भाड़ नहीं होगी. एयरपोर्ट निदेशक ने सभी यात्रियों से समय पर एयरपोर्ट आने का अनुरोध किया गया है. यह भी अपील की है कि सभी यात्री सुरक्षा उपायों ओर निर्देशों का पालन करें.
Also Read: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के पार, अब तक 1635 की मौत
इन बातों का ध्यान रखें पैसेंजर-
एयरपोर्ट पर दो घंटे पहले आना होगा, एयरपोर्ट आने से पूर्व वेब-चेक इन करना होगा अौर बोर्डिंग कार्ड का प्रिंट आउट भी लाना होगा.
– यात्रियों को केवल एक चेक इन बैगेज और एक रजिस्टर्ड बैगेज ले जाने की अनुमति होगी.
– यात्रियों को अनिवार्य रूप से फेस मास्क और हैंड ग्लब्स पहनना होगा.
– यात्रियों को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य होगा.
– एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए मार्किंग की गयी है, उसे फॉलो करना होगा.
– एयरपोर्ट पर यात्रियों की किसी प्रकार की शारीरिक जांच नहीं की जायेगी. यात्रियों को पेयजल एवं आहार स्वयं ले कर आना होगा.
– एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग टर्मिनल भवन के बाहर ही की जायेगी. यात्रियों के बैगेज को टर्मिनल के बाहर ही सेनिटाइज किया जायेगा.
– एयरपोर्ट पर ऑटोमैटिक सेनिटाइजर मशीनें लगायी गयी हैं, इनसे यात्रीगण स्वयं को सेनिटाइज करेंगे.
– यात्रियों के बोर्डिंग कार्ड और आइकार्ड को वेब कैम की सहायता से चेक किया जायेगा.
– सीआइएसएफ सुरक्षाकर्मी एक ट्रांसपेरेंट स्क्रीन के पीछे से यात्री को देख कर वेरिफिकेशन और जांच कार्य करेंगे.
– यात्री अपने रजिस्टर्ड बैगेज की स्क्रीनिंग करायेंगे व बैगेज को बैगेज ड्रॉप काउंटर पर छोड़ देंगे.
– बोर्डिंग की प्रक्रिया 10-10 के बैच में करायी जायेगी.