17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: आजसू नेता को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand News: प्रतिदिन की तरह राज किशोर कुशवाहा सुबह 4 बजे उठकर अपने दो श्वान को घर से बाहर रोड के आसपास टहलने निकले थे. अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से झाड़ी से छिपकर उन पर गोली चला दी. गोली कंधे में लगी, इससे वे गिर पड़े. गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग इकट्ठा जुट गये.

Jharkhand News: आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और जय हो सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राज किशोर कुशवाहा पर आज तड़के अपराधियों ने घात लगाकर गोली चलाई. इसमें उसके कंधे में गोली लगने की खबर है. गोली लगने से घायल राज किशोर कुशवाहा को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बुंडू पुलिस उनके घर पहुंची और जांच में जुट गयी है.

झाड़ी में छिपकर मारी गोली

मौके पर पहुंची रांची की बुंडू पुलिस ने आसपास का जायजा लिया. अपराधियों द्वारा किस स्थान से छिपकर गोली चलाई गयी है, इसका जायजा लिया. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की तरह राज किशोर कुशवाहा सुबह 4:00 बजे उठकर अपने दो श्वान को घर से बाहर रोड के आसपास टहलने निकले थे. अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से झाड़ी से छिपकर उन पर गोली चला दी. गोली कंधे में लगी, इससे वे गिर पड़े. गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग इकट्ठा होकर आक्रोशित हो उठे.

Also Read: सीएम हेमंत का बड़ा ऐलान, झारखंड में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, विधायक फंड और छात्रवृति राशि भी बढ़ेगी

हर पहलू की जांच कर रही पुलिस

गोली लगने से घायल आजसू नेता को तुरंत इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में लाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. राज किशोर कुशवाहा के समर्थक बुंडू बस स्टैंड का हमेशा टेंडर लेते थे. इस वर्ष उनके प्रतिद्वंद्वी में एक संगठन खड़ा हो गया है. दोनों ग्रुप बस स्टैंड का ठेका लेना चाहते हैं. जमीन कारोबार में भी संलिप्त होने की तहकीकात पुलिस कर रही है. आजसू नेता राज किशोर कुशवाहा की राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी पकड़ है. जय हो सेवा संस्था में जुड़े रहकर ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम लगातार कई वर्षों से चलाया जा रहा है. इस घटना को लेकर बुंडू अनुमंडल पुलिस प्रशासन पैनी नजर रख कर अपराधियों को धरपकड़ में लगी है.

Also Read: झारखंड के 5 जिलों में पकड़ी गयी बीज खरीदारी में 25 करोड़ की गड़बड़ी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मामले का जल्द होगा खुलासा

इस घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार और इंस्पेक्टर पंकज भूषण ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस रेस हो गयी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले का खुलासा शीघ्र होगा. पुलिस कड़ी कार्रवाई करने में लगी हुई है.

रिपोर्ट: आनंद राम महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें