17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने दी स्टूडेंट एक्सप्रेस बस सेवा की सौगात,हर वर्ग के छात्र ले सकेंगे लाभ

आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि विकास की परिकल्पना शिक्षा के बिना अधूरी है. सिल्ली विधानसभा के छात्र राज्य समेत पूरे देश में क्षेत्र का नाम रोशन करे, इसके लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ ‘पढ़ेगा सिल्ली विधानसभा बढ़ेगा सिल्ली विधानसभा’ अभियान के तहत इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.

रांची: झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सोनाहातू प्रखंड के टांग-टांग मोड़ में कहा कि स्टूडेंट एक्सप्रेस बस सेवा के शुभारंभ होने से पढ़ेगा सिल्ली विधानसभा क्षेत्र, बढ़ेगा सिल्ली विधानसभा क्षेत्र जैसे अभियान को मजबूती मिलेगी. यह सेवा दूर-दराज के इलाकों से आने वाले छात्रों को आगे बढ़ने और पढ़ने के लिए हौसला भी देगी. शिक्षा के क्षेत्र में सिल्ली विधानसभा पूरे राज्य में एक नज़ीर पेश करे, इसके लिए लगातार की जा रही कोशिशों की यह एक अहम कड़ी है. रोड मैप के तहत आगे भी कई काम करने हैं. सभी छात्रों को बस में चढ़ने और उतरने के लिए अपने स्मार्ट आईकार्ड का प्रयोग करना होगा, जिससे प्रबंधन को यह जानकारी होगी कौन छात्र कहां से चढ़ रहे हैं और कहां उतर रहे हैं. ये सभी बसें सीएनजी संचालित हैं, जिससे प्रदूषण न के बराबर होगा और पर्यावरण को नुकसान भी कम पहुंचेगा.

विकास की परिकल्पना शिक्षा के बिना अधूरी

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि विकास की परिकल्पना शिक्षा के बिना अधूरी है. सिल्ली विधानसभा के छात्र राज्य समेत पूरे देश में क्षेत्र का नाम रोशन करे, इसके लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ ‘पढ़ेगा सिल्ली विधानसभा बढ़ेगा सिल्ली विधानसभा’ अभियान के तहत इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. यह बस सेवा सिल्ली विधानसभा के छात्रों की पढ़ाई पूरी करने में मील का पत्थर साबित होगी और इससे उनके सपनों एवं हौसलों को एक नई उड़ान मिलेगी.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन बोले, झारखंड में बड़ी संख्या में होंगी सरकारी नियुक्तियां, स्वरोजगार को लेकर भी सरकार गंभीर

नि:शुल्क बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे सभी वर्ग के विद्यार्थी

सुदेश महतो ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी, जो किसी कारण से रांची तक नहीं पहुंच पा रहे थे, उनकी मदद करने में स्टूडेंट एक्सप्रेस सहायक साबित होगी. नि:शुल्क बस सेवा का लाभ सभी वर्ग के विद्यार्थी उठा सकेंगे. विद्यार्थियों को अधिक गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल सके, इसके लिए उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज से पढ़ाई की सुविधा प्रारंभ की जा चुकी है. आईआईटी के साथ भी एमओयू किया जा रहा है.

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

स्मार्ट आईकार्ड का करना होगा प्रयोग

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि आज जिन ‘स्टूडेंट एक्सप्रेस’ बसों की शुरुआत की गई, वे आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. बस में छात्रों की सुविधा के लिए फ्री वाई फाई, टीवी और पंखे लगाए गए हैं. बस में सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर पहलू का ध्यान रखा गया है. बस के अंदर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इस कैमरे की लाइव निगरानी रखी जाएगी. छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस में महिला सुरक्षाकर्मियों की भी मौजूदगी होगी. बस में जीपीएस होने से बस की लाइव लोकेशन को देखा जा सकता है. बस में विद्यार्थी कहां चढ़ रहे हैं और कहां उतर रहे हैं, इसकी भी जानकारी प्रबंधन के पास होगी. इसके सभी छात्रों को बस में चढ़ने और उतरने के लिए अपने स्मार्ट आईकार्ड का प्रयोग करना होगा, जिससे प्रबंधन को यह जानकारी होगी कौन छात्र कहां से चढ़ रहे हैं और कहां उतर रहे हैं. पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए यह सभी बसें सीएनजी संचालित हैं, जिससे प्रदूषण न के बराबर होगा और पर्यावरण को नुकसान भी कम पहुंचेगा.

Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम

मौके पर ये थे मौजूद

मौके में जिला परिषद उपाध्यक्ष बीणा चौधरी, जिप सदस्य मंजू सिंह मुंडा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, पूर्व जिप सदस्य बीणा मुंडा, जयपाल सिंह, संजय महतो, सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, तारणी सिंह मुंडा, लखिन्द्र नाथ महतो, सत्यनारायण मुंडा, मुखिया सुरेंद्र मुंडा, अनिता देवी, धारनी देवी, रमेश मुंडा, सुशील महतो, विकास महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें